विभा अग्रवाल को प्रथम को द्वितीय निधि श्रीवास्तव व स्पेशल पुरस्कार संगीता अग्रवाल को दिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

विभा अग्रवाल को प्रथम को द्वितीय निधि श्रीवास्तव व स्पेशल पुरस्कार संगीता अग्रवाल को दिया

बरेली। इनरव्हील के दो दिवसीय मंडल कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर मीट ब मंडल 311 द्वारा प्रदत्त इंटरसिटी मीट का आयोजन किया गया जिसमें इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी व संपूर्ण मंडल 311 के क्लब ने सहभागिता सुनिश्चित की उत्साहवर्धन ,मनोरंजक एवम ज्ञानवर्धन हेतु कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील ट्रेजरार सरिता लुलानी ,मंडल अध्यक्ष नीलू सिंह धाकरे ,डिस्ट्रिस्ट ट्रेजरर डा .नीलू मिश्रा , व अन्य पदाधिकारियों ने टॉक शो कार्यक्रम से शुभारंभ किया,
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ट्रेजरार के साथ वार्ता की गई जिसमे उनसे – उनकेकार्यकालकेकार्यकलापों,अनुभवों,समस्याओं,एवम समाधान की जानकारी मिली ,साथ ही इनरव्हील सदस्यों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ट्रेजरार ramp walk, जिसके प्रोप्स उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जैसे…पैसा, चेकबुक,पासबुक,मोबाइल,लैपटॉप,आदि के साथ करीब 19 क्लब कोषाध्यक्षों ने रैंप में प्रथम पुरस्कार विभा अग्रवाल को द्वितीय निधि श्रीवास्तव को व स्पेशल पुरस्कार संगीता अग्रवाल को दिया गया इसी के साथ मरकरी की प्रेसिडेंट रचना सक्सेना को परी संवाद में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ कार्यक्रम मे बरेली ,कानपुर,
बिसौली,आगरा, वृंदावन, शाहजहांपुर,अलीगढ़,काशीपुर,रामपुर,हल्द्वानी, पीलीभीत, पूरनपुर आदि क्लब्स सदस्यों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नीलू सिंह धाकड़े, नीलू मिश्रा, सुरुचि सक्सेना, मीना शर्मा, मंजू पारीक, क्लब प्रेसिडेंट रचना सक्सेना,अनीता गोयल, निधि श्रीवास्तव ,हेमा ,आशु उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool