BAREILLY
कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी की तरफ से दरगाह आला हजरत पर पेश की चादर
बरेली । उर्स ए रज़वी के मुबारक मौके पर आला हज़रत फ़ाज़िल ए बरेली की दरगाह पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के द्वारा भेजी हुई चादर अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो अहमद खान के नेतृत्व में आये एक प्रतिनिधि मंडल ने बरेली कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी के साथ दरगाह आला हजरत पर पेश की और देश के अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ की।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो अहमद खान ने कहा कि दरगाह आला हजरत पर उर्स ए रज़वी के मौके पर चादरपोशी करके हम सबको ज़हनी और रूहानी सुकून मिला है, कांग्रेस पार्टी की ये खुशनसीबी है कि हर साल कांग्रेस को उर्स ए रज़वी के मुबारक मौके पर दरगाह पर चादरपोशी करने का शरफ़ हासिल होता है, और ये रिवायत लगातार जारी है।
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि उर्स ए रज़वी के यादगार मौके पर कांग्रेस पार्टी की जानिब से हर साल इन्तेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ दरगाह पर चादर पेश करने की रिवायत रही है।ये सिलसिला यू ही चलता रहेगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ मेहंदी हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि दरगाह आला हज़रत से हमेशा अमन का पैग़ाम देश दुनिया को दिया जाता रहा है, देश में जब भी कभी कोई परेशानी आई है तो दरगाह से हमेशा दुआओ के लिए हाथ उठे हैं।
इस मौके पर चादरपोशी में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मो अहमद खान,इब्राहिम भाईजान अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस मुंबई, जॉइंट कोर्डिनेटर महमूद खान,शिबली मंजूर,रंजीत सिंह,राष्ट्रीय कोर्डिनेटर शाकिर अली,अब्दुल कलाम,शमीम अल्वी,अदनान अशरफ, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ मेहंदी हसन,असलम चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, ज़िला उपाध्यक्ष सुरेशचंद बाल्मीकि, सलीम अख्तर, ज़िला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,ज़िला महासचिव पाकीज़ा खान,उल्फ़त सिंह कठेरिया, चन्द्रपाल कश्यप,डॉ हफ़ीज़ खान,रिंकू बाल्मीकि,डॉ सरताज,रेहान खान,कमर गनी,फईम बेग आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
