माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ‘ग्लोबल एडुकेशन फेयर – 2024’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ‘ग्लोबल एडुकेशन फेयर – 2024’

बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में आज ग्लोबल एडुकेशन फेयर – 2024′ का आयोजन किया गया | यह आयोजन ज़ेबा इंटरनेशनल एडुकेशन फॉर स्कोलरबर्ड्स द्वारा आयोजित कराया गया था|

इस कार्यक्रम में 15 से ज़्यादा प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय जैसे IILM यूनिवर्सिटी, MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, अशोक यूनिवर्सिटी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, NIT यूनिवर्सिटी, O. P JINDAL यूनिवर्सिटी, K R Mangalam यूनिवर्सिटी,आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहें|

आज का कार्यक्रम मुख्यतः कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था| बच्चों के लिए यह बहुत ही स्वर्णिम अवसर था कि उन्हें स्कूल में ही विभिन्न विश्व विद्यालयों में संचालित कोर्सेस के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई|
बच्चों ने भी प्रतिनिधियों से अपने प्रश्न पूछे व विभिन्न कोर्सेस के बारे मे अपनी जिज्ञासाओं को पूछा |
आज का कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिये एक नया और अनूठा आयोजन था और इसका उन्होंने भरपूर लाभ भी उठाया|
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार ने ज़ेबा इंटरनेशनल एडुकेशन फॉर स्कोलरबर्ड्स की फाउंडर डायरेक्टर ज़ेबा परवीन व डायरेक्टर मोहम्माद उसमाँ खान का स्वागत किया व दीप प्रज्ज्वलीत किया |
सभी विश्वविदयालयों से आये प्रतिनिधियों को तथा आज के कार्यक्रम के आयोजकों को प्रधानाचार्या ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool