DELHI
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा
– हम दोनों पक्षों को सुनेंगे लेकिन हम सोच रहे हैं की जमानत पर सुनवाई कितनी लंबी होनी चाहिए? क्या सामान्य लोगों को इतना समय मिलता है?
इसपर CBI के वकील ASG SV राजू ने कहा- मुझे भी कम से कम उतना समय चाहिए जितना इनको मिलेगा
इसपर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- मुझे खुशी है Mylord ने इस ओर इशारा किया… मैं अपनी दलील 12:00 बजे तक खत्म कर लूंगा ताकि लंच तक सुनवाई पूरी हो सके
