उत्तरप्रदेश
बरेली दर्पण पर इस वक़्त की बड़ी खबर
लखनऊ –मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का बयान
बहराइच में भेड़िये के आतंक पर बोले मुख्य सचिव
वन मंत्री खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं
वन विभाग की अतिरिक्त टीमें लगाई गईं
पकड़ में न आने पर शूट करने के आदेश हैं
लेडी कॉन्स्टेबल VS राजन वर्मा
बेहिसाब खर्च किए पैसे,लग्जरी लाइफ दिखाकर दिया झांसा…12 महिला पुलिसकर्मी हुईं ठगी की शिकार
बरेली- फिल्म लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल आप लोगों ने तो देखी ही होगी,कि कैसे हीरो फिल्म में कुछ लड़कियों के पैसे लेकर फरार हो जाता है. ठीक वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है.
जहां आम लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस ही जब शातिर ठग के चुंगल में फंस गई, तो चर्चा होना तो लाजिमी है.जी हां बरेली जिले में पुलिस वाले ही शातिर ठग की गिरफ्त में फंस गए.
