BAREILLY
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में पांच सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन स्कूलों कॉलेजों व मदरसों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई। इसके साथ ही शिक्षकों को व छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज सभागार में शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया
वहीं हरिति पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मदरसा गुलशन ए जहरा में भी शिक्षक दिवस पर बच्चों व टीचरों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई। इसके साथ ही शिक्षकों को व छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
सैंट अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए बच्चों व शिक्षकों भी को सम्मानित किया।
यहां यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, रेड रोजिज पब्लिक स्कूल,जानकी देवी इंटर कॉलेज, प्रेटी पेटल्स, मदरसा गुलशन ए जहरा, मदरसा फैजुल उलूम, हरिती पब्लिक स्कूल, तारा गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीडीएम पब्लिक स्कूल,सैंट अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।










