BAREILLY
ज़ीनत कॉनवेंट् स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
बरेली । ज़ीनत कॉनवेंट् स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्य क्रम डांस, ग़ज़ल, गीत, स्पीच मे हिस्सा लिया स्कूल के प्रबंधक डा क़दीर अहमद ने शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है डा सर्व पल्ली राधा कृष्ण का जन्म मनाया जाता हैं आज बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर भी सम्मानित किया गया इसमें शकील सर, मिनल मोइन, रेशु टंडन, कशिश, सामीन, इरम, शिफा, शाइना, नौरीन, नेहा हुसैन, रिशा नूर, फरहा, अनमता, सुम्बुल, मन्सी, तैयाबा, अलीशा, लयबा, फ़िज़ा, प्रिंसिपल सबा खान, ने और दानिश हसीन ने पुरस्कार वितरण किया कमाल अंसारी बच्चों को गिफ्ट दिए डा क़दीर अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।










