भेड़ियों का आतंक जारी, फिर बनाया मासूम को अपना शिकार, वन विभाग पकड़ने में नाकाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भेड़ियों का आतंक जारी, फिर बनाया मासूम को अपना शिकार, वन विभाग पकड़ने में नाकाम

बहराइच -इन दिनों आदमखोर भेड़ियों ने प्रदेश के कुछ जिलों में आतंक मचा रखा हुआ है । वह आए दिन बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। भेड़िए का आतंक जारी है। बहराइज में एक बार फिर आदमखोर भेड़िये ने मासूम पर हमला किया है।
इन दिनों आदमखोर भेड़ियों ने प्रदेश के कुछ जिलों में आतंक मचा रखा हुआ है । वह आए दिन बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। भेड़िए का आतंक जारी है। बहराइज में एक बार फिर आदमखोर भेड़िये ने मासूम पर हमला किया है। आदमखोर भेड़िए ने हमला कर बच्चे को घायल कर दिया है ।
बच्चे के परिजनों के मुताबिक भेड़िए ने दबे पांव आकर अचानक बच्चे के गले व गर्दन पर हमला कर दिया था , जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पूरा मामला बहराइच के महसी के गोलवा गांव के यादवपुरी मौजा का है । वन विभाग की टीम भी इन भेड़िये को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
वहीं दूसरा मामला यूपी के चन्दौली के चकिया तहसील के दाउदपुर गांव की घटना सामने आई है, यहां ग्रामीणों द्वारा जानवर में लकड़बग्घा की बात सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनो में जंगली जानवर ने हमला करके 6 लोगों को घायल किया था। जंगली जानवर को पकड़ने के लिए प्रशासन पूरी ताकत झोक रहा है लेकिन पकड़ने में असफल नजर आ रहा है। वन विभाग जानवर को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है । डुगडुगी बजाकर आसपास के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर चकिया SDM भी मौजूद है जो लोगों से बात कर रही है और लोगों को धैर्य रखने की अपील कर रही है। साथ ही कह रही है ‘घर से अकेले न निकले, जरूरी हो साथ में 2 लोग निकले’ ।

 

Leave a Comment

और पढ़ें