जेठानी से परेशान महिला पहुंची एसएसपी ऑफिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

जेठानी से परेशान महिला पहुंची एस एसपी ऑफिस

बरेली । थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला स्वाले नगर की रहने वाली महिला इमराना पत्नी वसीम अपनी जेठानी से परेशान होकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

महिला इमराना ने बताया मेरे जेठ की मौत हो चुकी है 5 सितंबर को मेरा विवाद मेरे घर में रहने वाली मेरे स्वर्गीय जेठ की पत्नी से हुआ जिसमें पुलिस द्वारा 151 में चालान हो गया था, शाम लगभग 7 बजे मैं और मेरे पति वसीम घर में पहुंचे उस के बाद तकरीबन 9 बजे का समय था कि अचानक कुछ लोगो ने मेरे दरवाज़े पर पत्थर मारना शुरू कर दिये बाहर आकर देखा तो 10 से 15 लोग पत्थर चला रहे थे। जिसमे से मैने दो लोगो को पहचाना रीना मेरी जिठानी और तौफीक पुत्र हबीब खां के साथ और अपने अन्य साथियों के साथ हमलावर हुये और धमकी दी है कि अगर तुम लोगो ने पैसा मेरा हिस्सा का नही दिया तो मैं तुम्हारी बेटी अरीबा को रास्ते से उठवा लूंगा इमराना ने कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें