BAREILLY
इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ने शिक्षको का किया सम्मान
बरेली । इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ने शिक्षक दिवस पूजा सेवा संस्थान में शिक्षिकाओं तथा बच्चों के बीच में मनाया गया । इस अवसर पर इनर व्हील साउथ की अध्यक्ष रूबी तनेजा ने कहा पूजा सेवा संस्थान स्पेशल बच्चों का स्कूल है ,जिसमें शिक्षिकाएं अपनी संपूर्ण मेहनत करके बच्चों को समाज में रहने के योग्य बनाती हैं।
यह शिक्षिकाएं वास्तव में सम्मान की अधिकारी है क्योंकि स्पेशल बच्चों को पढ़ाना और उनको सही गाइडेंस देना बहुत मेहनत का काम है ।
इनर व्हील क्लब बरेली साउथ की मेंबर्स ने इन शिक्षिकाओं को सम्मानित किया तथा बच्चों को भी उपहार स्वरूप खाने पीने का सामान वितरित किया। बच्चों ने अपनी विशेष परफॉर्मेंस में डांस इत्यादि प्रस्तुत करें । यह सब देखकर सबका मन भाव विभोर हो गया। क्लब की मनीषा मेहरा, निधि अग्रवाल ,कमल आहूजा, प्रीति खनिजों, स्वीटी मित्तल, ज्योति खुराना, मनवीर कौर आदि क्लब सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा ।
