BAREILLY
धूमधाम से निकली शोभायात्रा में झांकियों ने मोहा मन
शहर में निकली श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा विधायक संजीव अग्रवाल ने दिया सुख समृद्धि का सन्देश
बरेली। श्रीगणेश चतुर्थी के पर्व पर शनिवार को भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। शोभायात्रा में मनोहारी झांकियों ने शहर वासियों का मन मोहा लिया। यातायत की समुचित व्यवस्था ने श्रीगणेश भक्तों को जगह जगह पूजन का भी पूर अवसर मिला श्रीगणेश जी की शोभायात्रा शुरू होने से पूर्व विधायक संजीव अग्रवाल ने भगवान श्रीगणेश का पूजन किया। इसके बाद शहर के गणमान्य लोगो ने भी भगवान श्रीगणेश रथ का स्पर्श किया , इसके पश्चात् शुभारम्भ का सिविल लाइन्स स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। विधायक संजीव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा चार दिवसीय श्री गणेश उत्सव महोत्सव करने का अच्छा प्रयास है।शोभायात्रा से सनातन का बढ़ता है। मन मोहक झांकियां समाज को प्रेणना देती है। उन्होंने बरेली ही नहीं देशवासियों को श्रीगणेश चतुर्थी की बधाई दी। शोभायात्रा को व्यवस्थित संचालन कार्य योगेंद्र खंडेलवाल , पवन जायसवाल , रवि बूबना ,अभिषेक गौड़ , अजय राज शर्मा , राजीव खंडेलवाल , सुनील गुप्ता आदि ने किया। जिस समय मनोहारी झांकिया शिवाजी मार्ग पहुंची भगवान श्री गणेश भक्त दर्शन को घरों से निकल पड़े। शिवाजी मार्ग सर्राफा बाजार में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शिवाजी मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बैंड पार्टियों की धार्मिक धुनों को भी सभी ने सराहा। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हिन्दू राष्ट्र जगतपुर के युवकों ने लठमार कार्यक्रम ने शोभा यात्रा में चार चाँद लगा दिए। औघडियों ने आयोजन में शमा बांध दी। त्रिवटी नाथ मंदिर परिसर में शोभा यात्रा के समापन पर श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने भगवान श्रीगणेश भक्तों का आभार व्यक्त किया।शोभायात्रा में पंडित कैलाश शर्मा, दिलीप खण्डेलवाल ,प्रमेश गुप्ता, सुनील खण्डेलवाल , राजीव खण्डेलवाल, उमेश गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल , विमल भारद्वाज, विनोद पगरानी , सुनीता खंडेलवाल की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
