बरेली दर्पण इंडिया पर सुबह 11:00 बजे की बड़ी खबरों पर एक ख़ास नजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बरेली दर्पण इंडिया पर सुबह 11:00 बजे की बड़ी खबरों पर एक ख़ास नजर

दिल्ली -बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके मीडिया में बयान बाजी को लेकर लगाई फटकार गोंडा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके मीडिया में बयान बाजी से बचने को कहा। 2 दिन से लगातार बृजभूषण शरण सिंह मीडिया में सुर्खियों में है। इसी को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके बृजभूषण शरण सिंह को लगाई फटकार

लखनऊ- IRPFS अंशुमान राम त्रिपाठी की प्रतिनियुक्ति बढ़ी, केंद्र सरकार ने एक वर्ष के लिए बढ़ाई प्रतिनियुक्ति, यूपी सरकार में अपर निदेशक सूचना पद पर हैं अंशुमान

लखनऊ- लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने का मामला,CP लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर पहुंचे लोकबंधु हॉस्पिटल ,घायलों का हाल जानने पहुंचे CP अमरेंद्र सिंह सेंगर , साथ में जॉइंट कमिश्नर अमित कुमार वर्मा भी मौजूद

लखनऊ- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्यता अभियान , अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र वाले जनपदों में चलेगा अभियान,यूपी भाजपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से रवाना होगी यात्रा , सुबह 10.30 बजे संगठन महामंत्री धर्मपाल करेंगे रवाना

रायबरेली- फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला,ग्रह मंत्रालय को नहीं भेजी गई रिपोर्ट ,जन्मप्रमाण पत्रों के फर्जीवाड़े में पत्र जारी कर मांगी थी रिपोर्ट ,6 गांव के प्रमाणपत्रों की जांच तक शुरू नहीं कराई ,जांच में पाकिस्तान,बांग्लादेश से जुड़े आने के बाद मामला गंभीर,कई राज्यों में फर्जी जन्म प्रमाण सामने आने के बाद मामला गंभीर ,अधिकारियों की लापरवाही पर शासन ने जताई नाराजगी ,सीएमओं ने डीपीआरओ से 2 दिन में मांगी थी रिपोर्ट ,15 दिन बीत जाने के बाद भी डीपीआरओ ने नहीं दी रिपोर्ट,जिले में 19000 से ज्यादा मिल चुके हैं फ़र्ज़ी जन्मप्रमाण पत्र ,21 अगस्त को DPRO को पत्र भेजकर मांगी थी CMO ने रिपोर्ट ,केंद्रीय गृह मंत्रालय के महारजिस्ट्रार ने मामले का लिया था संज्ञान ,महानिदेशक डॉक्टर ब्रजेश राठौर ने तलब की थी रिपोर्ट,जिला प्रशासन लगातार बरत रहा लापरवाही ,ATS भी इस पूरे मामले में कर रही जांच पड़ताल ,लगभग 2 दर्जन लोगों को भेजा जा चुका है जेल , सलोन तहसील क्षेत्र में बनाये गए थे फर्जी जन्मप्रमाण पत्र

बागपत- ढिकाना में तैनात 4 लेखपालों पर गिरेगी गाज, 4 लेखपालों ने विरासत को खतौनी में नहीं किया दर्ज, डीएम ने लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर होगी कार्रवाई

अम्बेडकरनगर- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से हड़कंप , दो बाइकों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,बाइक सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत ,एक महिला को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया ,घायल महिला की इलाज के दौरान मौत की सूचना ,नशे की हालत में कार चला रहा था आरोपी ड्राइवर ,कार से पुलिस ने शराब की बोतल बरामद की ,आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर मौके से हुआ फरार , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरियावन की घटना

महोबा – महोबा में सांसद के बेटे ने सड़क पर लगाया जाम,सपा सांसद अजेंद्र सिंह के बेटे है मानवेन्द्र सिंह राजपूत ,3 घंटे जाम लगे रहने से सड़क के दोनों तरफ लगा जाम ,जाम खुलवाने पहुंचे SP से मानवेन्द्र की हुई कहा सुनी ,मानवेन्द्र का आरोप मार्ग से प्रतिदिन निकलते सैकड़ों ट्रक,ओवरलोड बालू से भरे वाहनों के कारण मार्ग हुआ ध्वस्त ,ग्रामीणों की शिकायत करने पर गांव पहुंचे मानवेन्द्र ,खनिज विभाग ने 2 दर्जन से अधिक वाहनों का किया चालान ,पनवाड़ी थाना क्षेत्र के स्योढी मार्ग का मामला

संभल – BJP नेता का फर्जी गोली षडयंत्र में दूसरों को फंसाने मामला, BJP के अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल पर आरोप,बीजेपी नेता का मेडिकल कराने वाले डॉक्टर की भी हो जांच ,हाथ से शरीर में चीरा लगवाकर रखवाई गईं गोली,डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में कैसे लिखा मारी गई गोली ,बेकसूर लोगों को फंसाने में डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध ,बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल ,27 जुलाई को प्रेमपाल ने फंसाने के लिए रचा था षड़यंत्र , चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का था मामला

हापुड़ – जिले में जंगली जानवरों की दस्तक,जंगल में घूमता दिखा तेंदुआ ,तेंदुआ देख ग्रामीणों के उड़े होश ,तेंदुए की दस्तक से इलाके में दहशत ,ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो किया वायरल , धौलाना के करनपुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो

संतकबीर नगर- ग्रामीणों को तेंदुआ जैसा जानवर दिख़ाई देने पर फैली दहशत, सूचना के बाद पहुंची वन विभाग ने जंगल में कांबिंग की,टीम ने कहा कि पुष्टि होने पर ही कार्रवाई की जाएगी , पुष्टि होने पर ही जंगल में पिंजरे लगाए जाएंगे, SP सत्यजीत गुप्ता ने ग्रामवासियों को जागरूक किया, खलीलाबाद के निमावा गांव का मामला

संभल – किसी जंगली जानवर ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला , ग्रामीणों के अनुसार महिला को जानवर खींच कर ले जा रहा था ,ग्रामीणों के शोर मचाने पर जानवर छोड़ कर भागा महिला को ,घायल बुजुर्ग महिला को कराया अस्पताल में भर्ती हालत ,दो अन्य किशोरियों को भी हमला कर जानवर ने किया घायल ,सूचना पर पहुंची वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम , बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव श्योराजपुर की मड़ैया का मामला

कन्नौज- तालाब पर कब्जे के बाद हुए निर्माण पर गरजा बुलडोजर, कई बार चेतावनी देने के बाद भी दबंग किया हुये थे कब्जा,SDM की अगुवाई में फोर्स की मौजूदगी में चला बुलडोजर ,अवैध निर्माण को प्रशासन ने पूरी तरह किया ध्वस्त ,छिबरामऊ के प्राचीन लस्करी तालाब पर किया था कब्जा

शामली – प्रॉपर्टी डीलर गुड्डन कंबोज की हत्या का खुलासा, 2 बेटों ने कराई पिता की 10 लाख की सुपारी देकर हत्या,हत्या का कारण प्रॉपर्टी बटवारा बताया जा रहा ,पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 लोगों को पकड़ा ,पुलिस ने मृतक के दोनों बेटे, 2 शार्प शूटरों को पकड़ा,एक शार्प शूटर से पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई , सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी मर्डर की वारदात

जालौन- नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला ,किशोरी के परिजनों ने 2 लड़कों पर लगाया आरोप ,2 लोगों पर लगाया आरोपियों का साथ देने का आरोप ,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस ,पुलिस ने 1 आरोपी युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा, जालौन के रेंडर थाना क्षेत्र का मामला

कन्नौज – बिजली विभाग की टीम से ग्रामीण ने की अभद्रता ,बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिए चला रही अभियान ,इस वसूली अभियान में ग्रामीणों ने कर्मचारी से की मारपीट , मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, विभाग के अन्य कर्मचारी पहुंचे कोतवाली दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के मक्का पुरवा का मामला

बागपत- अंत्येष्टि स्थल पर लापरवाही बरतने का मामला, एडीओ, प्रधान, सचिव और इंजीनियर को नोटिस जारी , डीपीआरओ अरुण कुमार अत्रि ने भेजा नोटिस, एडीओ और VDO को निलंबित करने की दी चेतावनी, डीपीआरओ ने प्रधान के अधिकार सीज करने की दी चेतावनी, पिलाना गांव में अंत्येष्टि स्थल में हुआ घटिया निर्माण

रायबरेली- निलंबन के बाद पंचायत सचिव ने निकाले 5.58 लाख रुपए, दो ग्राम पंचायतों से निकाले गए लाखों रुपए, सरकारी धन का दुरुपयोग करने में माहिर बना सचिव,निलंबन के बाद पंचायत सचिव ने निकाले 5.58 लाख रुपए ,पंचायत सचिव दीपचंद्र की ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत,पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की जांच में मिलेगा खेल- ग्रामीण ,ग्राम पंचायत में 27 हैंडपंप निकाले गए 78 हजार रुपए , थौरी और बहुताई ग्राम पंचायत में निलंबन के बाद भुगतान

गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार , सीएम के जनता दरबार में भारी संख्या में पहुंचे फरियादी ,एक-एक फरियादियों की समस्याएं सीएम योगी ने सुनी ,दूर-दूर से समस्याएं लेकर सीएम के पास पहुंचे फरियादी ,गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने लगाया जनता दरबार

औरैया- मकान के विवाद को लेकर महिला,पुरुष में मारपीट,पुरूष ने महिला के सिर पर लाठी से किया हमला ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , दिबियापुर थाना क्षेत्र के भगवती गंज का मामला

गाजियाबाद- छोटा हरिद्वार मुरादनगर से महंत मुकेश फरार ,महंत मुकेश गिरी पर 1 लाख का इनाम घोषित ,महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने के मामले में FIR ,एफआईआर दर्ज होने के बाद से महंत मुकेश गिरी फरार , मुरादनगर गंगनहर में कपड़े चेंज करते हुए बनाता था वीडियो

झांसी- नाबालिग किशोरी के साथ व्यक्ति ने किया दुष्कर्म ,आरोपी ने किशोरी के घर में जबरन घुसकर किया दुष्कर्म ,किशोरी के पिता ने आरोपी को पकड़ने का किया प्रयास ,किशोरी के पिता को आरोपी धक्का देकर मौके से भागा , झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव का मामला

गाजियाबाद- छोटा हरिद्वार मुरादनगर से महंत मुकेश फरार , महंत मुकेश गिरी पर 1 लाख का इनाम घोषित,महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने के मामले में FIR ,एफआईआर दर्ज होने के बाद से महंत मुकेश गिरी फरार , मुरादनगर गंगनहर में कपड़े चेंज करते हुए बनाता था वीडियो

जौनपुर – जौनपुर में जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा , भूमि अधिग्रहण में साढ़े चार करोड़ का घोटाला ,मामले में जौनपुर डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट ,राहुल सिंह समेत 5 के खिलाफ FIR की संस्तुति ,4 तहसीलों के 14 ग्राम पंचायतों का मामला , 46 काश्तकारों की तैयार हुई फर्जी पत्रावली, एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण में हुआ घोटाला

संभल – हरफरी गांव में भेड़िया को लेकर फैली दहशत ,धनारी में दो दिन से दिखाई दे रहा भेड़िया ,विधायक ने सीएम को एक्स पर भेजा संदेश ,ग्रामीण रात में अपने घरों पर दे रहे पहरा ,ग्रामीण रात के समय छतों पर सोने को मजबूर ,लोगों ने वन विभाग से भेड़िये पकड़ने की मांग की , धनारी थाना क्षेत्र के हरफरी गांव का मामला

मथुरा- बदमाशों ने आरक्षी अजीत की गर्दन में मारी गोली, बदमाशों ने बदायूं में तैनात आरक्षी अजीत को मारी गोली, आरक्षी का गंभीर अवस्था में अस्पताल में चल रहा इलाज ,योद्धा चौराहे पर 4 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम ,पड़ोस के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं बदमाश, घायल आरक्षी अजीत मथुरा जिले का रहने वाला हैं, थाना सदर बाजार इलाके के योद्धा चौराहे की घटना

ललितपुर- सेक्स रैकेट के चंगुल में फंसी 14 साल की किशोरी, कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाकर बनाया दुष्कर्म का वीडियो,पीड़िता की मां ने एसपी को दी जानकारी लगाये आरोप ,वीडियो वायरल करने की बात कहकर किया गया यौन शोषण , शिकायत पर महिला समेत तीन पर मुकदमा हुआ दर्ज, सिंचाई कॉलोनी, उज्जैन, इंदौर के होटल में हुआ दुष्कर्म, ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र नगर का मामला

रायबरेली- एक गांव में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण, नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ,दो घरों में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत ,सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , बछरावां थाना क्षेत्र के कन्नावा गांव की घटना

कानपुर- नशे में धुत कंटेनर चालक ने मारी लोडर में टक्कर,लोडर चालक समेत 5 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती ,लोडर में टक्कर मारकर भाग रहे कंटेनर को लोगों ने पकड़ा ,नशे में धुत कंटेनर चालक को लोगों ने पुलिस को सौंपा , बिठूर क्षेत्र के मंधना शराब ठेके के पास की घटना

पीलीभीत – गांव से सटे बाग में सियार के झुंड की चहल कदमी, सियार के हमले के बाद सियारों का झुंड गांव में दिखा ,लगातार सियारों के हमले से गांव में दहशत का माहौल ,खेतों पर काम कर रहे कई लोगों को सियार ने किया घायल ,सियार के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना सेहरामऊ के रायपुर विचपरी का बताया जा रहा वीडियो

आगरा- दूध के पैसे मांगने पर दो पक्षों में विवाद ,विवाद में अचानक कई राउंड फायरिंग हुई ,कई राउंड फायरिंग होने से एक युवक घायल ,पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया , खंदौली थाना क्षेत्र के मलूपुर का मामला

दिल्ली- बकावाला में फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 26 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं, पीएस मुंडका के राजीव रतन आवास की घटना

देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री ने आंतरिक सुरक्षा पर उठाए सवाल, पूर्व सीएम हरीश रावत राज्यपाल से करेंगे मुलाकात,विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई की गिरफ्तारी पर बोले ,गिरफ्तारी पर हरीश रावत ने सरकार पर सवाल उठाए ,भारत-नेपाल सीमा पर बनबसा के पास हुआ था अरेस्ट ,मामले को सरकार ने दबाने का प्रयास किया-हरीश रावत ,आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा बड़ा मुद्दा है-हरीश रावत , ‘राज्यपाल से मुलाकात कर उनके सामने कई तथ्य रखेंगे’

देहरादून- उत्तराखंड मुख्यमंत्री का ड्रग्स फ्री देवभूमि को लेकर अभियान ,परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी की नई पहल ,नशे के विरुद्ध अभियान को और प्रभावी बनाने की तैयारी ,अधिक प्रभावी बनाने के लिए दून पुलिस ने तैयार की SOP,नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने में जुटे अधिकारी ,एसएसपी देहरादून सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये ,अपने-अपने थाना क्षेत्रों में N.N.S गठित करने के दिये निर्देश , 15 दिन के अंदर नशा निरोधक समितियां गठित करने के निर्देश

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai