BAREILLY
बरेली दर्पण इंडिया पर शाम 8 बजे की बड़ी खबरों पर एक ख़ास नजर
लखनऊ-अटल आवासीय विद्यालय की छात्रा जाएगी इसरो, वैज्ञानिकों से मिलेंगी और ब्रह्मांड के रहस्यों को जानेंगी , सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की उड़ान को दिया पंख, मजदूर की बेटी का इसरो के लिए हुआ चयन , अटल आवासीय विद्यालय की 7वीं की छात्रा हैं श्वेता , स्पेस आर्ट और बेस्ट प्रोडक्ट कंप्टीशन में हुआ चयन, वाराणसी के करसड़ा में है अटल आवासीय विद्यालय
लखनऊ-बिल्डिंग हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी , सीएम योगी के निर्देश पर 3 सदस्यीय कमेटी गठित, गृह सचिव डॉ.संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित, सचिव बलकार सिंह,मुख्य अभियंता विजय कनौजिया सदस्य, जांच के बाद रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करनी होगी, सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी थी बिल्डिंग
लखनऊ-KGMU के प्रोफेसर आमोद कुमार सचान निलंबित, केजीएमयू VC सोनिया नित्यानंद के आदेश पर निलंबित, फार्मोकोलॉजी विभाग के हेड हैं आमोद कुमार सचान, आमोद कुमार सचान डीन ऑफिस से अटैच रहेंगे, पूर्व पत्नी की शिकायत पर प्रो.आमोद पर हुई कार्रवाई, सचान ने खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
आजमगढ़ -समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान, फर्जी मुठभेड़ करके अपनी पीठ ठोंक रहे हैं- धर्मेन्द्र, एक जाति विशेष के लोगों का एनकाउंटर कर रहे- सांसद, जनता चुनाव का इंतजार कर रही है- सांसद धर्मेन्द्र यादव, योगी सरकार की विदाई तय है- सांसद धर्मेन्द्र यादव
बहराइच-बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के आतंक से दहशत, बीती रात उपद्रवी भेड़ियों ने कोई घटना नहीं की-DFO, महसी तहसील में घाघरा नदी के आसपास निगरानी, भेड़ियों की सक्रियता वाले क्षेत्र को 3 सेक्टर में बांटा, वन विभाग द्वारा सेक्टर प्रभारी तैनात किए गए, 4 थर्मल ड्रोनों, कैमरा ट्रैपस के माध्यम से निगरानी, वन विभाग टीमें इलाके में पैदल गस्त कर रही हैं, गांवों में पोस्टर-बैनर लगाकर जागरुक किया जा रहा
प्रयागराज -प्रयागराज में डबल मर्डर-सुसाइड की सनसनीखेज वारदात, 2 बेटियों की हत्या करने के बाद पिता ने फांसी लगाई, 5 और 3 साल की बेटियों की चाकू से गोदकर हत्या की , मुकेश नाम के पेंटर ने बेटियों को मौत के घाट उतारा, वारदात के वक्त आरोपी की पत्नी घर से बाजार गई थी, पुलिस के बड़े अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड मौके पर मौजूद, प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके की है घटना
कन्नौज -राज्य मंत्री असीम अरुण की पत्नी ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल महिला, बच्चों को भेजा अस्पताल, बारिश के दौरान घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी थी महिला, बारिश होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसली थी बाइक, घर से पति, बच्चों के साथ तिर्वा बाजार जा रही थी महिला, ठठिया थाना क्षेत्र के आलू मंडी के पास हुआ था हादसा
फ़िरोज़ाबाद-कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, ‘प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी’, प्रदेश का व्यापारी भय मुक्त है- जयवीर सिंह, हम वादे नहीं करते उनको पूरा भी करते है- जयवीर सिंह
कुशीनगर -गरीब हरीश पटेल को उसका बच्चा वापस मिल गया , पटेल की पत्नी की प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी हुई, बच्चे का जन्म हुआ,अस्पताल का बिल 4 हजार बना, अस्पताल ने पत्नी और बच्चे को छोड़ने से मना किया, इसके बाद हरीश ने एक बेटे को 20 हजार में बेच दिया, फिर अस्पताल का 4 हजार चुकाकर पत्नी-बच्चे को छुड़ाया, जिसने उनका बच्चा खरीदा था उसे गिरफ्तार किया गया , स्वास्थ्य विभाग के CMO,पुलिस की भूमिका खराब रही, पुलिस पहले दो दिन तो इस मामले को छुपाती रही, भारत समाचार पर पीड़ित के बयान के बाद हुआ एक्शन, आखिरकार हरीश पटेल को उसका बच्चा मिल गया
गोरखपुर-विवि के छात्रावास के पास मनबढ़ई करने का मामला, 1 दर्जन बाहरी युवकों ने लड़कों से की थी गाली गलौज, जान माल की धमकी देते 2 राउंड की फायरिंग की थी, फायरिंग करने से किसी को नहीं लगी चोट, छात्र बचे , पुलिस ने इस मामले में 9 अभियुक्तों को पकड़ा, घटना में प्रयुक्त 3 वाहन, पिस्टल, कारतूस बरामद, छात्रावास के अभिरक्षक गोपाल ने केस दर्ज कराया था , गोरखपुर विवि के राम प्रताप शुक्ल छात्रावास के पास का मामला
प्रयागराज-प्रयागराज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, घर के अंदर 3 शव मिलने से फैली सनसनी, 2 बेटी और पिता का घर के अंदर मिला शव, पिता ने धारदार हथियार से बेटियों की हत्या की, बेटियों की हत्या के बाद खुद फांसी पर लटका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र का मामला
बलिया -DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 159 वारंटी-वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, नरही,रसड़ा,बांसडीह और चितबड़ागांव पुलिस की कार्रवाई
अयोध्या-अयोध्या में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव का बयान, हम सब पीड़ित परिवार से मिलने गए थे- लाल बिहारी, जो भी दोषी होगा उसको सजा मिलनी चाहिए-लाल बिहारी, ‘बीजेपी नेताओं ने पीड़ितों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है’, पीड़ित को समझाया गया सपा नेताओं से ना मिले-लाल बिहारी, भाजपा सरकार जाति,धर्म को लेकर चल रही है-लाल बिहारी, संविधान में हिंदू मुस्लिम नहीं है सब बराबर है-लाल बिहारी
दिल्ली-लखनऊ में बिल्डिंग हादसे पर PM ने लिया संज्ञान, इमारत दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुखद है- पीएम, PM मोदी ने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की, PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का एलान
ग्रेटर नोएडा -बिल्डर के खिलाफ भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना, सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर धरना प्रदर्शन, सोसायटी वासियों के समर्थन में भाकियू का धरना प्रदर्शन, PM, CM के दौरे को लेकर अफ़सर किसानों को मनाने में जुटे, किसानों ने बिना मांगे पूरी हुई धरना न ख़त्म करने को कहा, पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में चल रहा धरना
दिल्ली-जीएसटी काउंसिल की मीटिंग से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली सरकार रिसर्च ग्रांट पर GST का करेगी विरोध-आतिशी , कोई भी देश रिसर्च ग्रांट पर नहीं लेता टैक्स – आतिशी , 2000 से कम के पेमेंट गेटवे ट्रांज़ेक्शन पर GST का विरोध, छोटे ट्रांजेक्शन पर GST से स्टार्टअप का नुकसान-आतिशी
बिहार-छपरा से चौंकाने वाली खबर सामने आई , YouTube देखकर डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, मृतक मरीज को उल्टी-दस्त की शिकायत थी , छोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंदकर फरार हुआ, मरीज के मौत के बाद डॉक्टर फरार हुआ, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हलवापुर का था मृतक, धर्मबागी बाजार के गणपति सेवा सदन की घटना










