BAREILLY
क्षेत्रवासियों को रेडियेशन से हो रही बिमारी मोबाइल टावर हटाने की मांग की
बरेली । आनन्दनगर, आनन्द विहार कालोनी में हार्टमैन तिराहा नैनीताल रोड बरेली के प्लाट नम्बर 2 में लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग करते हुए मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया।
मुकेश सक्सेना ने कहा कि
आनन्दनगर कालोनी के बीच में मोबाईल टावर 2005 से लगा हुआ है कई बार इसका कालोनी वासियों द्वारा विरोध किया गया था मोबाइल टावर नही लगे फिर टावर लग गया।इससे होने वाले रेडियेशन के कारण इसके चारों ओर घरो में चार मौते कैंसर से हो चुकी है। एवं तीन चार मरीज अभी भी कैंसर से पीडित है जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है इसकी शिकायत 17 मार्च व 10 जून 2024 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तब वहाँ से जवाव मिला कि मोबाईल टावर लगाने की अनुमति जिला ,राज्य प्रशासन देता है।
हम क्षेत्र वासी मांग करते हैं की मोबाइल टावर को हटाने की इजाजत दी जाए जिससे कालोनी वासियों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने बालो में मुकेश सक्सेना , देवेश दुबे,अनिल अग्रवाल , प्रवेश जैन , अवधेश अग्रवाल , आर बी शर्मा , ए के जैन आदि मौजूद रहे।
