बरेली में पहली बार गणपति पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बरेली में पहली बार गणपति पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

बरेली। बरेली में पहली बार निर्माणाधीन श्री सिद्धि विनायक मंदिर गणपति धाम महेशपुर द्वारा श्री गणेश जी महाराज के जन्मोत्सव पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसमें शहर के शामिल होने वाले सभी विराजमान गणपति पंडाल शामिल होंगे।
अजय राज शर्मा प्रबंधक श्री सिद्धि विनायक मंदिर ने बताया कि शहर के सबसे सुंदर पंडालों,मंडलों को अंको के आधार पर प्रथम,दूसरा,तृतीय एवम् सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता 17 सितंबर तक जारी रहेगी। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने को सजे पांडाल पता सहित फोन नंबर दिए गए नंबर 7906285736,9897631008,9837107812 पर नोट करायें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool