BAREILLY
आंवला तहसील के थाना अलीगंज के गांव पाण्डी में कृषि भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम से गई शिकायत
आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के थाना अलीगंज के गांव पाण्डी के निवासी ग्रामीण समाज सेवी संगठन के महाराज के नेतृत्व में कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग करते हुए एसडीएम एन राम को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया हम लोगों की कृषि भूमि ग्राम पाण्डी में है जिस पर नोएडा के अज्ञात लोगों के द्वारा भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिससे हम लोगों की भूमि का सरकारी चकरोड दीवार लगाकर बंद कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि कृषि भूमि व चकरोड पर हो रहे अवैध निर्माण को बंद करवाकर जांच कराई जाए और अवैध कब्जा हटवाया जाए। इस दौरान वीरपाल, सरबजीत, परमजीत, संतोष देवी, राम मूर्ति आदि लोग मौजूद रहे।
