तालाब में मिला ग्रामीण का शव, मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

तालाब में मिला ग्रामीण का शव, मचा हड़कंप

बरेली । थाना भोजीपुरा क्षेत्र में दूसरे दिन मंगलवार सुबह ग्रामीण का शव तालाब में तैरता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा परिजनों को किसी पर कोई आरोप नहीं है।

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी धर्मवीर पुत्र लालता प्रसाद बीते सोमवार को सुबह 11 बजे से पिंडोल लेने तालाब गया था वापस घर नही आया लापता हो गया।

परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन आज उसका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से मिला । आज किसी ग्रामीण ने उसके शव को तालाब में पड़ा देखा तो उसने उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजनों ने जब उसके शव को देखा तो कोहराम मच गया।

इसके बाद परिजनों ने भोजीपुरा पुलिस को मामले की सूचना दी। तालाब पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों ने घटना के संबंध में खुलकर कुछ नहीं बताया , कहा कि धर्मवीर पींडोल लेने तालाब पर गया था मझौआ और प्रह्लालदपुर के बीच चपटा तालाब में मिला है।

उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कुछ महीने पहले भी धर्मवीर के भाई का शव भी एक नाले से बरामद हुआ था। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें