BAREILLY
उत्तर प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी
चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा NMC ( national medical council ) में छह मेडिकल कॉलेजों को लेकर की गई थी अपील ..
गोंडा, औरैया,कौशांबी , खीरी, ललितपुर और कानपुर देहात को मिली 100- 100 सीट की मेडिकल कॉलेज की मंजूरी..
इससे पहले ललितपुर और कानपुर देहात को महज 50-50 सीटों की ही मिली थी मंजूरी.. जिसको नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से बढ़ाया गया
1 साल के भीतर उत्तर प्रदेश को मिली 1200 मेडिकल की सीट
देश में उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य बना जिसको एक साल के भीतर ही मेडिकल की 1200 सीटें दी गई हैं
