BAREILLY
जनता ठेला, रेड़ी, पटरी सेवा समिति ने वेंडिंग जोन में समायोजित करने की मांग की
बरेली । कुमार टॉकिज पंजाबी मार्केट के स्ट्रीट वेंडर्स जो कि नगर निगम एवं डूडा विभाग द्वारा पंजीकृत वेंडर्स को वेंडिंग जोन में समायोजित करवाने की मांग करते
जनता ठेला, रेड़ी, पटरी सेवा समिति के अध्यक्ष सय्यद तकी अहमद ने जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ।
सय्यद तकी अहमद ने कहा की स्ट्रीट वेंडर्स जोकि नगर निगम एवं डूडा विभाग द्वारा पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स है एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी भी है। पिछले काफी वर्षों से वेडिंग जोन में समायोजित करने के लिये प्रार्थना पत्र भी देते आ रहे है। नगर निगम में महापौर एवं नगर आयुक्त, अपर नगर परियोजना अधिकारी डूडा विभाग को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। जिसमें कुतुबखाना पर बूचड़खाना में वेडिंग जोन के लिये स्थान भी चिन्हित किया जा चुका है, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई है।
पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण की किस्त भी देनी होती है और अपनी आजीविका को भी चलाना होता है।
