BAREILLY
मुरादाबाद में अचानक आधा दर्जन घरों की बिजली कनेक्शन में हुआ फॉल्ट, मीटर फूंके
शारुख हुसैन,यूपी /मुरादाबाद के टीचर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब आधा दर्जन घरों में लगे बिजली के कनेक्शन में फाल्ट हो गया फाल्ट होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया ,वहीं स्थानीय लोगों का कहना है.
कि उनके मकान की छत के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाइन जा रही है हाई टेंशन लाइन की वजह से यह आधा दर्जन मकान में लगे बिजली के कनेक्शन में फाल्ट हुआ है ,और मीटर भी फूंके लोगो का कहना है.
कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मीचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे आए दिन यहां पर बिजली की लाइन में फाल्ट हो रहा है, आधा दर्जन घरों में लगे बिजली कनेक्शन में आज फाल्ट होने से लोगों के घर में रखें फ्रिज कुलर इनवर्टर पंखे आदि चीज फुंक गई है.
