एस आई बी टीम का छापा व्यापारियों में मचा हड़कंप गिराई शटर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एस आई बी टीम का छापा व्यापारियों में मचा हड़कंप गिराई शटर

फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश

यथार्थ शर्मा आंवला। तहसील आंवला नगर में अचानक से एस आई बी टीम के अधिकारियों द्वारा एक रेडीमेड दुकान पर छापा मार कर कार्यवाही से नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान के शटर बंद कर इधर-उधर घूमने लगे इस दौरान पक्का कटरा कुएं वाली गली में बचपन वस्त्रालय पर अचानक एस आई बी टीम पहुंच गई एवं सभी दस्तावेज देखने लगी मौके पर टीम द्वारा सभी जानकारी के साथ-साथ ही व्यापारी वर्ग भी दूर से एस आई बी टीम के अधिकारियों पर नजर बनाए हुए दिखे मौके पर एस आई बी की टीम में स्टेट टैक्स सब असिस्टेंट कमिश्नर एस आई बी विकास मिश्रा
स्टेट टैक्स ऑफिसर रौनक अल्वी
स्टेट टैक्स ऑफिसर आर बी शर्मा के साथ-साथ टीम में अन्य कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें