सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुप्पी पर बरेली के मुस्लिम सपा पार्षद के बगावती तेवर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तरप्रदेश

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुप्पी पर बरेली के मुस्लिम सपा पार्षद के बगावती तेवर

फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश

बरेली -पार्षद उमान रज़ा ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी जताई आपको बता दे समाजवादी पार्टी से वार्ड नंबर 24 – मौलानगर से पार्षद हैं उमान रज़ा बरेली समाजवादी पार्टी से पार्षद उमान रज़ा हुए नराज उन्होंने कहा मुसलमान अभी रामदेव गिरी की गुस्ताखी भूल भी नहीं पाए थे!

कि नरसिंहानंद ने एक बार फिर गुरुवार को अपने हालिया भाषण में मुसलमान की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर और दुर्भाग्य पूर्ण रूप से अपमानित किया है.

पैगंबर इस्लाम का अपमान किया है वह हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने,सांप्रदायिकता फैलाने शांति भंग करने और अल्पसंख्यक मुसलमान के खिलाफ दंगे भड़काने के इरादे से ऐसे भाषण दिया करता रहता है.

दूसरी तरफ छोटा नरसिंहानंद अनिल यादव उसने एक वीडियो जारी किया है जिसमे इसमें भी सांप्रदायिक स्वाद बिगड़ने के लिए गुस्ताख़ नरसिंहानंद सरस्वती की तरह पवित्र पैगंबर इस्लाम वा इस्लाम के चौथे खलीफा हजरत अली वा पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीकी के बारे में गुस्ताखी कर धार्मिक भावनाओं को अपमानित किया है जो की शर्मनाक है.

उमान रज़ा ने कहा अखिलेश यादव जी से मुस्लिम समाज का दर्द और मुस्लिम समाज की बात रखने में और आश्वासन लेने की ऐसे लोगों पर कोई बड़ी धारा जैसे.

यू°पी°ए की कार्यवाही की जाए मुस्लिम समाज ने माननीय अखिलेश यादव के हर चुनाव में पूरी ताकत के साथ हमेशा साथ दिया है.

तो मुसलमान का भी हक है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर माननीय अखिलेश यादव मुसलमान की ओर से अपनी बात को संसद भवन में अपनी पी °डी °ए वाली विचारधारा को संज्ञान में रखते हुए मुख्य रूप से रखें और उनकी यह जिम्मेदारी बनती है.

हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उमान रज़ा ने कहा कि

बरेली से 13 तारीख को निकलेंगे उमान रज़ा सुबह समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर कूच करेंगे..

उमान रज़ा और अखिलेश यादव को ज्ञापन देंगे उमान रज़ा ने कहा हमारे साथ में सैकड़ो गाड़ियों का काफिला लखनऊ तक कूच करेगा..

आपको बता दे उमान रज़ा ने कहा पार्षद होने के चलते हैं हमारे साथ सैकड़ो की तादाद में लोग मुस्लिम समुदाय के जुड़े हुए हैं जो हमसे सवाल करते हैं कि हम वोट तो अखिलेश यादव को देते हैं लेकिन कोई इस्लामी या किसी कोई भी मुद्दे पर अखिलेश यादव अपनी चुप्पी साध लेते हैं अखिलेश यादव को भी मुसलमान के साथ खड़े होना चाहिए उनके दुख दर्द को समझते हुए उनके हर बात को संसद में उठाना चाहिए मुसलमान सिर्फ समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिए नहीं है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai