उत्तरप्रदेश
मुकेश गायन प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को
बरेली। तूलिका गार्डन में यादगार मुकेश गायन प्रतियोगिता के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक मंडल में गोपेश अग्रवाल, अजय शुक्ला,अनिल अग्रवाल, रॉबर्ट जॉनसन, डॉ सत्येन्द्र सिंह, जगदीश पाटनी आदि शामिल रहे ।
प्रेस वार्ता में अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले 38 वर्षों की भांति इस वर्ष भी यादगार मुकेश गायन प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर को फन सिटी हवेली में आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वेलकम, गदर, बादशाह जैसी अनेकों फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने वाले मुश्ताक खान रहेंगे।
कार्यक्रम के संरक्षक गोपेश अग्रवाल ने बताया कि इस गायन प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य बरेली की दबी हुई प्रतिभाओं को मंच तक लाने का प्रयास किया जाता है, इस कार्यक्रम के माध्यम से अनेकों बरेली की प्रतिभाओं को बॉलीवुड जगत में मंच भी प्राप्त हुआ है।
रॉबर्ट जॉनसन ने कहा कि बुलेट ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गायन प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से मुश्ताक खान पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन गोपेश अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में अजय शुक्ला, गोपेश अग्रवाल, रॉबर्ट जॉनसन, हर्षित दुबे, नितिन गौड़, करन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
