उर्स-ए-गौसिया आग़ाज़ परचम ए गौस पाक से होगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तरप्रदेश 

उर्स-ए-गौसिया आग़ाज़ परचम ए गौस पाक से होगा

फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश 

बरेली। किला के मोहल्ला फूटादरवाज़ा स्थित गौस पाक के झण्डे मुबारक पर इतवार से चार रोज़ाए उर्से गौसिया का आगाज़ परचम कुशाई की रस्म अदायगी से हो जाएगा,उर्स कमेटी के सचिव फराज़ मियाँ क़ादरी ने बताया कि सुर्मा किंग मरहूम एम हसीम हाशमी की सरपरस्ती उर्स की महफ़िल होती थी अब उनके बेटे हाजी शावेज़ हाशमी की सरपरस्ती में सभी प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।उर्स स्थल पर सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है,गौसिया परचम कुशाई से उर्स की शुरुआत होगी,समजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि गौस पाक के झण्डे से हमेशा अमन का पैग़ाम दिया जाता है यहाँ आने वाले बीमार मरीज़ों को शिफा मिलती है,हर रोज़ सैकड़ो अकीदतमंद हाज़री देते है,उन्होंने नगर निगम से उर्स के दौरान साफ़ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool