फतेहगंज पश्चिमी में निकाला गया जुलूस ए गौसिया, पुलिस रही मुस्तैद
फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में हर साल की तरह इस साल भी जुलूसे गौसिया शान औ शौकत के साथ निकाला गया जोकि पुरानी परम्परा के मुताबिक अपने निर्धारित रास्ते पर होकर निकाला गया
यह जुलूस सोमवार की रात मदरसा गुलशन ए जहरा से इशा की नमाज के बाद पुरानी परम्पराओं के साथ निकाला गया
इस दौरान इमाम जामा मस्जिद इमाम गौसिया मस्जिद इमाम हुसैनी मस्जिद व अन्य इमामों के अलावा एडवोकेट इमरान अंसारी,मौलाना जुबैर रजा,रईस अहमद राजा, मौलाना युसुफ रजा,असद अंसारी मोहम्मद मोहसिन,नवेद रजा,जुनैद,तौहीद अंसारी, अजरान अंसारी, अबुबकर मौलाना नईम रजा सहित तमाम लोग शामिल रहे
जूलूस ए गौसिया में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही
