उत्तरप्रदेश
बरेली दर्पण इंडिया पर सुबह 11:00 बजे की बड़ी खबरों पर एक खास नजर
फिरोज खान,यूपी हेड/ उत्तरप्रदेश
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे सीएम, आज शाम 6 बजे परखम गौशाला फरह में होगी मुलाकात, यूपी विधानसभा उपचुनाव में रणनीति पर होगा मंथन, उपचुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने पर भी होगी चर्चा, हरियाणा के बाद यूपी में फार्मूला तैयार करने में जुटा संघ, परखम में 10 दिवसीय बैठक में शामिल होने आए हैं संघ प्रमुख, बैठक में धर्मांतरण, जनसंख्या नियंत्रण,हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा
लखनऊ – यूपी BJP में 3 महीने में बदल जाएगा बूथ से लेकर प्रदेश तक का संगठन, यूपी बीजेपी उपचुनाव के साथ ही संगठनात्मक चुनाव पर बढ़ी आगे, 25 अक्टूबर तक सभी जिला चुनाव अधिकारियों की होगी घोषणा, 27 अक्टूबर तक संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं, 5 नवंबर तक होगी जिला स्तरीय कार्यशालाएं , दिल्ली में यूपी बीजेपी संगठन के साथ बैठक के बाद कार्यक्रम तय , महेंद्रनाथ पांडे के नेतृत्व में 7 सदस्यीय चुनाव समिति हो चुकी है घोषित, यूपी में सदस्यता अभियान की अवधि 30 अक्टूबर तक बढ़ाई गई , 1 से 4 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान का होगा सत्यापन
लखनऊ – यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नाम तय, बीजेपी के प्रत्याशियों के नामों की आज हो सकती है घोषणा, प्रदेश कोर कमेटी को भेजे नामों पर केंद्र की मिली सहमति, हर सीट के लिए तीन नामों का पैनल भेजा गया था
लखनऊ – बिना मानचित्र स्वीकृति के बने रो-हाउस पर LDA मेहरबान, वसुंधरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड को एलडीए का खुला संरक्षण, दबंग बिल्डर सुधीर सिंह,संदीप सिंह कर रहे रो-हाउस निर्माण, गाटा संख्या 370 पर बिना LDA की अनुमति के बने रो-हाउस, LDA के जोनल अधिकारियों की मिलीभगत से बन रहे रो-हाउस, LDA से अवैध रूप से विकसित रो-हाउस ध्वस्तीकरण की मांग, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के दुलारमऊ गांव में बन रहे हैं रो-हाउस, लेखपाल की जांच में सरकारी जमीन पर कब्जे की हुई पुष्टि, वसुंधरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई नहीं करता एलडीए
लखनऊ – बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मामला, आगजनी और तोड़फोड़ मामले में एक और एफआईआर, हरदी थाने में सरोज कुमार त्रिपाठी ने कराया केस दर्ज, एक दर्जन लोगों ने त्रिपाठी जनसेवा केंद्र में बोला धावा, तोड़फोड़ और हमला कर 90 हजार लूटने का आरोप, उपद्रव मामले में नगर कोतवाली में 3 और हरदी थाने में 11 FIR, अबतक 112 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा
लखनऊ – गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन की बधाई दी, सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु शाह की प्रतिबद्धता- सीएम
➡रायबरेली – रायबरेली में प्रेमी और प्रेमिका को दी गई सजा, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, दोनों के हाथ पैर बांध कर दी गई सजा, महिला को पेड़ से बांधकर दी गई सजा, डीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
मेरठ – 2022 से दुष्कर्म, अब जाकर पीड़िता ने की शिकायत, 9 अक्टूबर को घर से बेहोशकर दिल्ली ले गया आरोपी, दिल्ली के होटल में 3 साथियों संग किया गया दुष्कर्म, 10वीं की छात्रा की 12वीं के छात्र ने बनाई थी वीडियो, भावनपुर इलाके का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच
➡मेरठ – दवा कारोबारी को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 87 करोड़ की हथियारों की डील का बताया आरोपी, कारोबारी की बुआ को शक होने पर तुड़वाया दरवाजा, साइबर ठगों ने खुद को बताया मुंबई क्राइम ब्रांच अफसर, सिविल लाइन के विजयनगर के कारोबारी ने की शिकायत
मेरठ – बीजेपी नेता के थ्री-स्टार होटल में कसीनो का महंगा खेल, मुंबई से मॉडल्स बुलाकर कसीनो की सर्विस में लगाया था, कसीनो में एक लाख रुपये रखी गयी थी ग्राहक की एंट्री, 3 दर्जन से अधिक रईस कसीनो में जुआ खेलने आये, छापे की सूचना लीक होने पर कई रईस मौके से फरार, बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा समेत 15 लोग गिरफ्तार, नोचंदी थाने में 13G की धाराओं में आरोपियों पर केस दर्ज, SSP के नेतृत्व में एसपी सिटी की टीम ने होटल में मारा छापा, गढ़ रोड पर बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा का होटल है हारमनी इन, BJP महानगर के पूर्व कोषाध्यक्ष रहे हैं कारोबारी नवीन अरोड़ा
बुलंदशहर – ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट से 6 की मौत का मामला, ब्लास्ट में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम के बाद सभी मृतकों के शव घर पहुंचे, एक ही परिवार के 6 शव देखकर मचा कोहराम, बुलंदशहर के सिकंदराबाद में हुआ दर्दनाक हादसा
बुलंदशहर – सिकंदराबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने का मामला, मृतकों के कराए गए पोस्टमार्टम, घटना स्थल पर भीड़, एक साथ 6 लोग आज किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक, रियाजुद्दीन, उनके 2 बेटे,पत्नी, बेटी, नवासी की हुई मौत, आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से हुआ था धमाका
हापुड़ – सोते समय नागिन सांप ने एक युवक को डसा , युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, एक दिन पूर्व नागिन के डंसने से 3 की हुई थी मौत, एक दिन पहले सगे भाई-बहन और मां की मौत, नागिन की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल, नागिन को पकड़ने में वन विभाग विफल, थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर का मामला
गाजियाबाद – कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को कोर्ट का समन, 13 नवंबर को कोर्ट ने किया समन, धोखाधड़ी के मामले में दर्ज केस में सुनवाई को बुलाया, 2016 में सिहानी गेट थाने में दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का केस, फिल्म बनाने के लिए सतेंद्र नाम के शख्स से लिए थी रकम
नोएडा – हल्दीराम कंपनी की बढ़ी लापरवाही आई सामने, कंपनी की लापरवाही से ट्रक ड्राइवर की करंट से मौत , खुले पैनल से गाड़ी का गेट टकराने से लगा करंट , ट्रक में उतरा करंट, ड्राइवर 1 घंटे तक चिपका रहा , हल्दीराम कंपनी का ही ट्रक चलाता था मृतक ड्राइवर , ड्राइवरों में रोष, देर रात तक ड्राइवर मचाते रहे हंगामा , कंपनी पर समय से इलाज न कराने का लगाया आरोप , सेक्टर-65 स्थित हल्दीराम कंपनी के मेन गेट की घटना
नोएडा – सड़कों पर उतरे नोएडा CEO लोकेश एम,विभागों में हड़कंप, नोएडा CEO लोकेश एम को निरीक्षण में मिली कई कमिया, 4 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, ठेकेदार पर 5 लाख जुर्माना , जगह-जगह गंदगी देख नाराज हुए, 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई , सेक्टर-105 में न्यू मॉडर्न प्राइवेट कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना , एक JE और एक स्वास्थ्य निरीक्षक के वेतन रोकने का दिया आदेश , सेक्टर-105,108,82,79,81,110 104 समेत कई इलाकों का किया दौरा, CEO के साथ DGM सिविल विजय GM जन स्वास्थ्य एसपी सिंह रहे मौजूद
दिल्ली – गृहमंत्री अमित शाह को पीएम मोदी ने बधाई दी, पीएम मोदी ने शाह को जन्मदिन की बधाई दी, BJP की मजबूती में शाह का योगदान- पीएम मोदी, शाह एक समर्पित और मेहनती नेता – पीएम मोदी
देहरादून – कांग्रेस चलो वार्ड चलो पंचायत अभियान चलाने जा रही, यूथ कांग्रेस पंचायत, वार्डों में जनता से संपर्क साधेगी, कार्यकर्ताओं से संपर्क कर संगठन को मजबूत करेंगे, कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएंगे, पहले सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी- सीवी चौहान, कांग्रेस को अभियान का उपचुनाव में फायदा मिलेगा- सीवी
