ब्रेन चैंपियंस बरेली के कक्षा 1 के अदम्य ने रचा इतिहास , जीता नेशनल वंडरकिड खिताब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तरप्रदेश 

ब्रेन चैंपियंस बरेली के कक्षा 1 के अदम्य ने रचा इतिहास , जीता नेशनल वंडरकिड खिताब

फिरोज खान, यूपी हेड/ उत्तरप्रदेश 

मात्र 6 साल के अदम्य ने नेशनल स्तर की वंडरकिड प्रतियोगिता मे अव्वल आकर सबको हैरत मे डाल दिया। नन्हे अदम्य ने नेशनल ट्रॉफी जीतने के साथ साथ पांच हजार का भी जीती है।

हालांकि बरेली के श्रेष्ठ चौधरी, आदित्य श्रीवास्तव व ओनिष् मिश्रा ने गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमा दी ।

यही नही अलग अलग स्कूलों के तकरीबन 10 बच्चो ने सिल्वर मेडल जीत कर बरेली का नाम रोशन किया।
इसके अलावा लगभग 11 बच्चे बहुत अच्छे रैंक से मेरिट पार्टिसिपेट भी रहे।

इस प्रतियोगिता मे खास बात यह थी कि इसमें बच्चो के पेरेंट्स ने भी हिस्सा लिया था, जिसमे नेशनल विजेता अदम्य के माँ बाप श्रीमती नेहा व आशीष श्रीवास्तव ने नेशनलवंडर पेरेंट्स की ट्रॉफी जीत कर बच्चो के लिए एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया कि माँ बाप भी बच्चो से कम नही और पड़ने की कोई उम्र नही होती l

बरेली के राजेंद्र नगर स्थित ब्रेनचैंपियंस इंस्टिट्यूट की निदेशक गीतिका बत्रा ने बताया कि ब्रेनचैंपियंस इंस्टिट्यूट बच्चो के होलस्टिक डेवलपमेंट पर काम कर रहा है।

स्कूल की पढ़ाई के साथ शुरुआत से ही बच्चो की उच्च स्तर की कम्पटीशन्स की तैयारी भी कराई जाती है। जिसका जीता जागता उदाहरण बरेली के बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ट्रॉफी , 3 गोल्ड और 11 सिल्वर मेडल जीतकर प्रस्तुत किया।

हर साल अगस्त के माह मे होने वाली इस प्रतियोगिता मे पूरे देश के दो हजार से ज्यादा स्कूलों के लगभग पचास हजार बच्चो ने हिस्सा लेते है।

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता लॉजिकल एबिलिटी , मेन्टल मैथ्स , G.K व स्पीड राइटिंग पर आधारित होती है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai