BAREILLY
कश्यप शक्ति महासंघ ने की विचार गोष्ठी
बरेली । कश्यप शक्ति महासंघ के बैनर तले विचार गोष्ठी एवं पद वितरण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र बरेली में किया गया जिसमें जिला ,महानगर व ब्लॉक स्तर के पद अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग चार सौ लोग उपस्थित रहे संगठन के संरक्षक शिवचरन कश्यप सपा जिला अध्यक्ष ने कहा के समाज को एकजुट होना और शिक्षित होना चाहिए इस संगठन के माध्यम से हम समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और आने वाले समय में जल्द ही ब्लॉक स्तर पर मीटिंग कर लोगों को शिक्षा और समाज में जागरूक करने का काम करेंगे
एडवोकेट संतराम कश्यप ने कहा कि यह संगठन जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने का काम करेगा और समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी मदद करने का काम करेगा
द्रोण कश्यप ने कहा के शिक्षा के बिना किसी भी समाज को उन्नति नहीं मिल सकती इसलिए हमारा उद्देश्य अपनी आने वाली पीढ़ी को उच्च स्तर की शिक्षा दिलाना होना चाहिए हमें गांव-गांव जाकर इस बात को लोगों तक पहुंचाना होगा यह समाज बहुत ही बहादुर और ईमानदार समाज है पुराने समय में यह समाज बहन बेटियों की डोली सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने का काम किया करता था लोगों ने इसका शोषण किया है इसलिए यह समाज आगे नहीं बढ़सका
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट राजा बाबू कश्यप ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत कुमार कश्यप एडवोकेट,द्रोण कश्यप, नवीन कश्यप, राजवीर कश्यप, संजीव कश्यप, विवेक कश्यप एडवोकेट,शिवम राज कश्यप, रंजीत कश्यप, रवि कश्यप, विक्रम कश्यप, राहुल कश्यप,रामनरेश कश्यप गणेश कश्यप राजेंद्र कश्यप ईद कश्यप प्रवीण कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
