BAREILLY
सोशल मीडिया पर रील बनाने की ललक में अश्लीलता पेश करने का हिंदू महासभा ने किया विरोध
बरेली । गत वर्षो से एक ट्रेंड चला हुआ है कि युवा और युवती सोशल मीडिया पर वायरल होने लायक और कमेंट पानी तथा अपने अकाउंट पर ज्यादा व्यू प्रकार कमाई करने के चक्कर में कुछ नहीं देख रहे हैं कहीं रोड पर खड़े होकर वीडियो बनाती हुई युवती देखी जा रही है जिसकी वजह से रोड जाम हो रहा है तो कहीं नगर निगम द्वारा लगाए गए धार्मिक चिन्ह डमरू के सामने साड़ी पहन कर युवक डांस कर रहा है इसी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने नाराज की जाहिर करते हुए प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्क्रीन पर दिख रहा यह वह वीडियो फोटो है जोकि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर चौराहे पर नगर निगम द्वारा शहर सौंदर्य करण के तहत लगाए गए हिंदू धार्मिक चिन्ह डमरू के सामने युवक साड़ी पहनकर डांस करता दिखाई दे रहा है। वही दूसरा यह वह वीडियो है जोकि कैंट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें युवती बीच सड़क पर रील बनाने के चक्कर में डांस कर रही है और दोनों तरफ का यातायात रुका हुआ है। बाधित हो रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने विरोध जाहिर किया है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि डमरू हिंदुओं का धार्मिक प्रतीक है और उस धार्मिक प्रतीक के सामने एक व्यक्ति साड़ी पहनकर डांस कर अश्लीलता परोस रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा कि यातायात बाधित करने का किसी को अधिकार नहीं है ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करें।
रील बनाने की ललक युवाओं में बढ़ती चली जा रही है। रील बनाने के चक्कर में युवाओं के साथ कई हादसे भी हो चुके हैं। कहीं-कहीं तो युवाओं ने रील बनाने के चक्कर में ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट तक कर डाले हैं जिसमें उनकी जाने तक चली गई हैं। वहीं बीच सड़क पर रील बनाकर यातायात को भी बाधित किया जा रहा है। ऐसे मामलों में प्रशासन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।
