BAREILLY
मोहम्मद कमर बने मि नॉर्थ इंडिया मेन फिजिक्स चैंपियन
बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन के तत्वधान डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर क्लासिक ओपन मि नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन विगत 28 दिसंबर को बम्बई बाली बगीचा, केंद्र हिंदी संस्थान रोड, आगरा में सफल आयोजन हुआ
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया मि नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संपूर्ण उत्तर भारत से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिला बरेली से मो कमर उर्फ शानू ने अपने वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त किया फिर अंत में फाइनल राउंड में ओवल ऑल मेन फिजिक्स का खिताब जीत कर बरेली शहर का नाम रोशन किया नेचुरल बॉडी बिल्डिंग में राजेश सिंह तृतीय स्थान, सीनियर बॉडी बिल्डिंग में हसीन उद्दीन ने अपने वर्ग भार में फोर्थ स्थान एव विधान कुमार ने अपने वर्ग भार में पांचवा स्थान प्राप्त किया बरेली शहर का नाम रोशन करने के लिए सफल खिलाड़ियों को आईबीएफए नॉर्थ इंडिया चेयरमैन अशोक चौधरी, सुदेश कुमार,मनमोहन सिंह तनेजा, आलम सिद्दीकी, मो आरिफ पिंटू, फौजी चरन सिंह यादव , मोईन उद्दीन, जोगिंद्र सिंह यादव, सुमित बाला, शबाब अहमद खान आदि पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
