BAREILLY
गलत तथ्यों पर लिखाया गया फायरिंग करने का मुकदमा, सिपाही मांग रहा 50हजार रिश्वत,निष्पक्ष जांच की मांग
Anchor: बीते दिनों इज्जतनगर थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति का तमंचे से फायर करने का व एक व्यक्ति का राइफल से फायर करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरधारीपुरा की ग्राम प्रधान और उनके पति का आरोप है कि उनको नाजायज परेशान किया जा रहा है। एक पुलिसकर्मी उनसे 50 हजार की मांग कर रहा है न देने पर तरह-तरह की धमकियां दे रहा है। वृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान और उसके पति ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इज्जतनगर थानाक्षेत्र के गांव गिरधारीपुरा की ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी और उसके पति सूरज सिंह आज पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचे। दोनों का आरोप है कि इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही उनको हड़का रहा है और उनसे 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस का कहना है कि उनके बेटे का जन्मदिन था जबकि जिस तारीख की घटना बताई जा रही है उस तारीख को उनके बेटे का जन्मदिन था ही नहीं। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र भी दिखाया। वहीं जिस स्कूल में इस समारोह का होना बताया जा रहा है वहां पर जाकर स्कूल के प्रिंसिपल से जानकारी लेने की बात भी कही। उनका कहना है कि यह वीडियो 8 साल पुराना है। उन्होंने बताया कि वीडियो में जो तमंचा दिख रहा है वह आनंद का है और आनंद ने ही अपनी जेब से निकाला है इसके सबूत उनके पास हैं तथा जो राइफल से फायरिंग करता हुआ व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह एयर फोर्स निवासी राजन तिवारी का गार्ड है जोकि फरीदपुर का रहने वाला है। उनका कहना है कि उनके ऊपर लिखाया गया मुकदमा सरासर गलत है। इसकी जांच कर सबूत के आधार पर निस्तारण किया जाए।
