BAREILLY
दबंग लोग युवक से 50 हजार रूपये लूटकर हुए फरार
बरेली। रामबाबू पुत्र बुद्ध सेन निवासी नगला थाना भमोरा का रहने बाला है उसने एसएसपी से शिकायत की है कि मिंटू सुनार के यहां वह अपनी बीवी के कुछ जेवर गिरवी रखें जिसमें 30 हजार रूपये मिले और 20 हजार रुपए अमर सिंह के भी थे दोनों की रकम मिलकर 50 हजार को लेकर जब वह वापस घर आ रहा था । नगला चौराहे पर गुड्डू और अरविंद ने उनसे 800 रुपए उधार मांगे यह कहा कल शाम को दे देंगे रामबाबू ने देने से इनकार कर दिया इसी बीच इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब में रखें 50 हजार रुपए लूट लिए इन लोगों ने रामबाबू को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए रामबाबू ने मजबूर होकर बुधवार को एसएसपी दफ्तर में अपनी फरियाद सुनाई और एफआईआर दर्ज कर और रकम वापस दिलाने की मांग की है।
