स्कूल, मस्जिद के पास से शराब भट्टी को हटाने की मांग की आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

स्कूल, मस्जिद के पास से शराब भट्टी को हटाने की मांग की आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने

बरेली । जिला बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव हरहरपुर मटकली में खुली शराब भट्टी को हटाए जाने को लेकर आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने आयुक्त आबकारी विभाग बरेली को ज्ञापन दिया और भट्टी को तत्काल हटाए जाने की मांग की।
आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्वेश अली अंसारी ने बताया कि ग्राम हरहरपुर मटकली में मानकों को दरकिनार कर शराब की भट्टी को खोला गया है ,जबकि मानक के मुताबिक धार्मिक स्थल जैसे मस्जिद, मंदिर और स्कूल और मदरसा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शराब की भट्टी होनी चाहिए, परंतु सरकारी स्कूल से मात्र 50 मीटर की दूरी तथा धार्मिक स्थल मस्जिद से 70 मीटर की दूरी पर शराब की भट्टी को खोला गया है ,जबकि इस शराब की भट्टी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मुस्लिम बस्ती है। उन्होंने आबकारी आयुक्त को ज्ञापन देते हुए मानक के विपरीत खुली शराब की भट्टी को तत्काल दूसरी जगह स्थानांतरित करने को लेकर मांग की है।
इस दौरान विकाश बाबू एडवोकेट , सुशील कुमार गौतम ,जितेंद्र सागर, सिद्धांत गौतम , अमर सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें