BAREILLY
राहुल त्रिवेदी ने अपने संगठन का पटका उड़ाकर युवाओं का किया स्वागत।
बदायूं । शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृह नगर आलापुर अपने कार्यालय पर कल शाम एक मीटिंग का आयोजन किया उसमें उन्होंने युवाओं का शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान का पटका पहनकर युवाओं का स्वागत किया और शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल त्रिवेदी ने युवाओं से कहा आप ही देश का भविष्य हैं सनातन धर्म और हिंदुत्व की और अपने धर्म की रक्षा करना आपका कार्य है और आपका धर्म बनता है यह संगठन पूरे भारत में सनातन धर्म की एक अलग नई पहचान बनाएगा और पूरे भारत में जमीनी स्तर पर संगठन कार्य करेगा उन्होंने किसान भाइयों से भी निवेदन किया कि आप मेरा साथ दीजिए आपको अपने खेतों में 810 घंटे ड्यूटी नहीं लगाना पड़ेगी गौ माता सड़कों पर नहीं घूमेगी और श्री त्रिवेदी ने कहा जल्द ही जन आंदोलन होगा क्योंकि हमारी सनातन धर्म में गौ माता का दर्जा एक राष्ट्रीय माता का दर्जा है इस कड़ाके की ठंड में गौ माता सड़कों पर घूम रही हैं और उनके मासूम बच्चे भी घूम रहे हैं
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और सच्चाई की आवाज को उठाता रहेगा गरीब पर कोई अन्याय नहीं होने देगा संगठन अपनी माता बहनों की रक्षा करने का कार्य करेगा उन्होंने युवाओं से कहा कि आप देश का भविष्य हैं आप आगे बढ़कर भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करें और अपनी नारी शक्ति की भी रक्षा करें यह संगठन सच्चाई के साथ खड़ा हुआ है पूरे भारत के अंदर 2 महीने के अंदर पूरे भारत में शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान एक अपनी अलग पहचान बनाएगा उन्होंने कहा एक रहोगे तो नेक रहेगो बाटोगे तो कटोगे बैठक में आदि लोग मौजूद रहे वीरेंद्र भारद्वाज सोनू भारद्वाज सूर्यांश शर्मा मोनू शर्मा रमेश राठौड़ अमन राठौर करू यादव अनूप यादव इशांत मिश्रा राज त्रिवेदी अतुल त्रिवेदी सौरभ सारस्वत विकास शर्मा राजेश यादव विवेक अरुण शर्मा देव सारस्वत एवं आदि लोगों को पटका पहनकर स्वागत किया और कई विषय पर चर्चा भी हुई आदि लोग मौजूद रहे।
