अतुल यादव, जसवीर पीडीए साइकिल यात्रा लेकर पहुंचे सपा मुख्यालय लखनऊ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

अतुल यादव, जसवीर पीडीए साइकिल यात्रा लेकर पहुंचे सपा मुख्यालय लखनऊ

प्रथम यात्रा मथुरा से नेता जी की प्रथम पुण्य तिथि सैफई से लखनऊ तक थी

बरेली । द्वितीय यात्रा मुरादाबाद से बरेली झुमका चौराहे से लेकर लखनऊ पार्टी कार्यालय पर जाकर समापन हुई उससे पहले अतुल यादव जसवीर कई यात्रा कर चुके हैं दोनों युवा अपनी यात्राओं के माध्यम से यूपी के युवाओं में उत्साह बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं अतुल यादव ग्राम ताजपुर माफी मुरादाबाद और जसवीर नगबा घटनपुर बरेली के रहने वाले है द्वितीय यात्रा लखनऊ पहुंचने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों युवाओं को कुछ धन राशि दे कर सम्मानित किया
इस अवसर पर साथ रहें ई० अगम कुमार मौर्य, आकाश यादव, मनोहर कुमार, सतीश यादव।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai