BAREILLY
झांसी में पूर्व मंत्री सहित 50 लोगों पर मुकदमा लिखे जाने पर कांग्रेसियों ने किया विरोध
झांसी मूंगफली खरीद विवाद को लेकर बरेली में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन।
बरेली : झांसी में किसानों से कमीशन प्राप्त करने के बाद भी मूंगफली की खरीद न करने और पूर्व मंत्री तथा ट्रैक्टर चालक सहित 50 लोगों पर मुकदमा लिखे जाने के विरोध में शनिवार को बरेली महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।
शनिवार को बरेली महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि बीती 26 दिसंबर को यूपी के झांसी में किसान अपनी मूंगफली बेचने के।लिए मंडी पहुंचे जहां पर उनसे 1400 रुपए से लेकर 1600 रुपए वसूले गए। मूंगफली की खरीद न करने पर किसान मूंगफली से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी पहुंचे थे जहां पर उनकी शांतिपूर्ण ढंग से एडीएम वरुण कुमार त्रिपाठी से बातचीत हुई, इसके बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार से उनके चेंबर में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की बातचीत हुई।
जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और किसानों मूंगफली की ट्रैक्टर ट्रालियों को भोजला मंडी ले जाने को कहा गया, परंतु इसके बाद होमगार्ड हरप्रसाद की तहरीर पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया, जबकि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई। जिला अथवा महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली में इसको लेकर जिला अधिकारी कार्यालय बरेली पहुंचकर कहा कि पूर्व मंत्री व किसानों पर लिखा गया मुकदमा फर्जी है कोई मारपीट नहीं हुई है इसको लेकर उन्होंने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बरेली कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया है और लेकर गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।
