बरेली। भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) लीगल सेल की स्थानीय इकाई ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के दौरान देशभर में हुई हिंसक घटनाओं और प्रतिमा तोड़ने के मामलों के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इन घटनाओं को सामाजिक समानता और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ बताया।
ज्ञापन में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना हिगोना गांव की घटना का उल्लेख किया गया, जहां डीजे रोकने के विवाद में गुर्जर समाज के महेंद्र गुर्जर और उसके साथियों ने गोलीबारी की, जिसमें संजय की मौत हो गई और रानू गंभीर रूप से घायल हैं। उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जलेसर तहसील में दिनेश यादव ने अनिल कुमार पर गोली चलाई, जिससे उनकी हालत नाजुक है।
इसके अलावा, गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के रिचयाल गढ़ी गांव और हरदोई जिले के थाना सुरजीपुर बेहटा गोकुल में बाबा साहब की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं पर भी रोष जताया गया। संगठन ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन ने बाबा साहब की शोभा यात्रा रोकने का प्रयास किया, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।
इन कृत्यों को निंदनीय बताते हुए संगठन ने इसे सामाजिक समरसता के लिए खतरा करार दिया। भीम आर्मी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को विशेष निर्देश जारी करने की मांग की। संगठन ने बाबा साहब के विचारों को बढ़ावा देने और सामाजिक समानता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अमरसिंह , एडवोकेट, नेत्रपाल सिंह एडवोकेट , कपिल रत्न एडवोकेट आदि मौजूद रहे।