Bareilly News: कचहरी में पति-पत्नी के बीच हंगामा, प्रेम विवाह के बाद टकराव और मारपीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली। कचहरी में उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला प्रेम विवाह के 8 साल बाद रिश्तों में आई कड़वाहट का है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पति मोहम्मद फहीम खान और पत्नी शाहीन के बीच कोर्ट परिसर में गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई। यह विवाद उस समय सामने आया, जब दोनों एक कोर्ट सुनवाई के लिए कचहरी पहुंचे थे।

मोहम्मद फहीम, जो सिलाई का काम करता है और देहरादून-दिल्ली में रहता है, ने बताया कि 8 साल पहले उसने उत्तराखंड के किच्छा निवासी शाहीन से प्रेम विवाह किया था। उनके 7 साल का एक बेटा भी है। फहीम का आरोप है कि उसकी अनुपस्थिति में रिश्ते के मामा इरफान ने शाहीन को पैसों का लालच देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा किया। लेकिन जब इरफान ने शादी नहीं की तो शाहीन ने उस पर मुकदमा कर दिया। फहीम का कहना है कि शाहीन और उसके कथित प्रेमी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने यह भी दावा किया कि पिछले 4 साल से उसका शाहीन के साथ कोई संबंध नहीं है। कचहरी में शाहीन ने उससे मारपीट और गाली-गलौज की, जिसके बाद वह अब साथ रहने को तैयार नहीं है।

वहीं, शाहीन ने फहीम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि फहीम किसी और के प्रे जाल में फंस गया है, जिसके चलते उसने शाहीन और उसके बेटे को मायके में छोड़ दिया। शाहीन का दावा है कि फहीम की मां, बहन और बहनोई ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शाहीन ने बताया कि कचहरी में फहीम ने उसके बेटे को छीनने की कोशिश की और उसे थप्पड़ मारा। फहीम ने बताया कि”मैं सिलाई का काम करता हूं, बाहर रहता हूं। मेरी पत्नी को मेरे मामा इरफान ने पैसों का लालच देकर फंसाया। अब ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। कचहरी में भी मेरे साथ मारपीट की। मैं इसके साथ नहीं रहना चाहता।”

वहीं शाहीन का कहना है कि”फहीम किसी और के चक्कर में है। मुझे और मेरे बेटे को मायके छोड़ दिया। उसकी मां-बहन ने मुझे मारा। आज कचहरी में मेरा बेटा छीनने की कोशिश की और मुझे थप्पड़ मारा।” यह मामला अब कोर्ट में है, जहां दोनों पक्षों के बीच सुनवाई चल रही है। पुलिस और प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गए हैं। बरेली कचहरी में हुए इस हंगामे ने एक बार फिर रिश्तों की नाजुक डोर को उजागर किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें