Bareillydarpanindia.com
- बरेली के नये डीएम होंगे अविनाश सिंह , रविंद्र कुमार हुए आजमगढ़ स्थानांतरित।
बरेली। प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी क्रम में अविनाश सिंह को बरेली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे अंबेडकर नगर में बतौर डीएम कार्यरत थे। साथ ही, गोरखपुर में नगर आयुक्त के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

बरेली के मौजूदा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को अब आजमगढ़ की कमान सौंपी गई है। वे अक्टूबर 2023 से बरेली के डीएम के रूप में कार्य कर रहे थे। लगभग 19 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने कई उल्लेखनीय पहलें कीं — 15 सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना कराई, 100 से अधिक गोआश्रय स्थलों का निर्माण करवाया और चौबारी घाट पर वाराणसी की तर्ज पर भव्य महाआरती शुरू कराई।
