Bareilly News: 122 वी की कार्रवाई , आवारा पशु से परेशान , गेहूं खरीद को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

122 वी की कार्रवाई , आवारा पशु से परेशान , गेहूं खरीद को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन

 

बरेली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने आवारा छुट्टा पशु और गेहूं की खरीद सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।

मंडल अध्यक्ष अरुण राठी ने बताया कि हमारी सरकार से पांच सूत्री मांगे है जिसमें ग्राम होसपुर तहसील मीरगंज में 122 वी की गलत कार्रवाई की गई है उसको वापस लिया जाए और आवारा छुट्टा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं किसान परेशान हैं रात और दिन खेत में बैठ कर किसान फसल को रखा रहा है। आवारा पशु किसानों पर हमला भी कर देते हैं कई किसान घायल भी हो चुके हैं।

गेहूं की खरीद के नाम पर किसानों का शोषण बंद किया जाए , जलकल विभाग द्वारा सीसी रोड तथा खड़ंजा के निर्माण तथा पानी पाइप लाइन की लीकेज बंद की जाए , किसान क्रेडिट कार्ड के रिन्युवल के नाम पर किसानो का शोषण हो रहा है। ज्ञापन के दौरान मंडल अध्यक्ष अरुण राठी , जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार , लतीफ खा , प्रेमपाल सिंह , घनश्याम, आकिब, फूल सिंह, मदन लाल, छत्रपाल, देवेन्द्र सिंह, सलीम, हरीश कुमार, दिनेश कुमार, वीरपाल, जमुना प्रसाद, गंगाराम, सिरुद्दीन , दानिश आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें