Bareilly News : पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को ISWA ने कैंडल मार्च निकालकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को ISWA ने कैंडल

मार्च निकालकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

बरेली: इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और शहीद हुए बेगुनाहों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में ISWA के पदाधिकारी, सदस्य, मसीह समाज के लोग और विभिन्न समुदायों के नागरिक शामिल हुए।कैंडल मार्च गांधी उद्यान पार्क से शुरू होकर चौकी चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान प्रतिभागियों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाए, साथ ही देश से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।ISWA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “आतंकवाद के खिलाफ सरकार को कठोरतम कदम उठाने चाहिए। यह समय है कि आतंकवाद का हमेशा के लिए खात्मा हो।

फोटो: iswa के आतंकवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों से थर्रा उठेगे आतंकी..

 

” वहीं, ISWA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग ने कहा, “आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने हर भारतीय का दिल दहला दिया। हम आतंकवाद का अंत चाहते हैं, और यह अब होकर रहेगा । उन्होंने कहा एक बात और समझ नहीं आ रही है अगर नाम पूछकर गोली मारी गई तो इसमें फ़ायदा किसको है तो इसके पीछे किसका हाथ है और अगर आतंकवादिओ ने नाम पूछकर मारा तो इसका मतलब साफ़ है कि वो कट्टरपंथी हम लोगो को हिंदू मुस्लिम में बाँटना चाहते हैं ,तो क्या हम लोग उनको उनके मकसद में कामयाब होने देंगे कभी नहीं ,हम लोगो को एक होकर ही इसका जवाब देना होगा ।”पूर्व अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फाजिल ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। इस कैंडल मार्च में सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जो हमारी एकता का प्रतीक है।”डॉ. एस.ई. हुदा ने भावुक होते हुए कहा, “28 शहीदों की इस त्रासदी ने हर हिंदुस्तानी को झकझोर दिया है। बेगुनाहों पर गोली चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवादियों और उनके समर्थक देशों, विशेष रूप से पाकिस्तान, के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”कैंडल मार्च में ISWA के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फाजिल, डॉ. एस.ई. हुदा, डॉ. आफताब अंसारी, डॉ. इरफान खान, डॉ. अनसार अंसारी, डॉ. फिरासत हुसैन, डॉ. परवेज, डॉ. चिश्ती, फसाहत नूर खान, बिलाल बेग, मसीह समाज के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ISWA के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।यह कैंडल मार्च न केवल शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और देश की अखंडता के लिए एक मजबूत संदेश भी था।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai