Bareilly News: एसएसटी इंटर कालेज की 12 वीं की छात्रा खुशबू तहसील की बनी टॉपर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

एसएसटी इंटर कालेज की 12 वीं की छात्रा खुशबू तहसील की बनी टॉपर।

एक्सीलेंट फिजिक्स एंड मैथ कोचिंग के एमडी एन एच अंसारी का जताया आभार

 

बरेली । नवाबगंज की तहसील एजुकेशन में लगातार बुलंदियों को छू रहा है और तहसील क्षेत्र के आसपास गांव के रहने वाले छात्रा व छात्राएं लगातार तहसील का नाम रोशन कर रहे हैं जहां नवाबगंज कस्बा इंदिरा नगर कॉलोनी की रहने वाले सफाई कर्मी नरेश पाल की बेटी खुशबू ने एसएसटी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं उन्होंने अपने कड़ी मेहनत और लगन से अपने कॉलेज और माता पिता का तो नाम रौशन किया ही है इसके साथ साथ खुशबू ने तहसील की टॉपर और जिले में छटी रैंक पाकर अपने नगर और तहसील व जिले का भी नाम रौशन किया है।

एक्सीलेंट फिजिक्स क्लासेस की कक्षा 12 की छात्रा खुशबू ने जिले में छठा स्थान तथा तहसील में पहला स्थान प्राप्त किया एवं सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें हिमांशु ने 87 नंबर फूलचंद ने 86 नंबर एवं 30 प्लस छात्रों ने 82 नंबर प्राप्त किए प्रबंधक ने छात्रों को अच्छे नंबर लाने पर बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है एक अच्छी पोस्ट पर रहकर देश की सेवा करने की दुआ दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai