Bareillydarpanindia.com
अपना दल (एस) ने पहलगाम हमले की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया
बरेली। अपना दल (एस) के बैनर तले रविवार को बरेली के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हॉल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज से अपना दल (एस) की विधायक सुरभि गंगवार ने शिरकत की।
विधायक सुरभि गंगवार ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर बरेली के जिलाध्यक्ष अनुज गंगवार के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की याद में यह रक्तदान शिविर समर्पित है। सुरभि गंगवार ने कहा कि शहीदों के बलिदान से हम सभी बेहद आहत हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें विश्वास है कि दोषियों को न्याय अवश्य मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते अपना दल (एस) ने यह निर्णय लिया कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर मानवता की सेवा की जाए। रक्तदान को महादान कहा गया है और इसी सोच के साथ कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक ने बताया कि अब तक करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया है और लक्ष्य 50 यूनिट का रखा गया है, जिसे पूरा करने की दिशा में पार्टी कार्यकर्ता लगातार जुटे हैं।
सुरभि गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि धारा 370 खत्म करना हो या कश्मीर में शांति स्थापित करना, हर कदम पर प्रधानमंत्री ने देशहित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। हाल ही में हुए कश्मीर विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाएगा और शहीदों को न्याय मिलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने भी भाग लिया और रक्तदान कर देश सेवा में अपना योगदान दिया।
मुख्यरूप से इस कार्यक्रम में हेमंत कुमार, अजय गंगवार, मनीष कुमार, विजय कुमार शर्मा, परितोष विजेता ,निशांत सक्सेना, अतुल कुमार ,आकाश सक्सेना, विजय गुप्ता ,विनोद यादव योगेंद्र कुमार, वेदांश मिश्रा, शुभम मिश्रा, आकाश साहू ,दीपू मिश्रा ,छोटेलाल, जीडी गंगवार, लखपत सिंह, शिवम यादव, रविकांत ,नितेश कुमार, सुमित कुमार, आकाशदीप ,हरदेव गंगवार, प्रवेश कुमार ,अनुज गंगवार, कुलदीप पटेल, राहुल मैसी, प्रखर अग्रवाल ने भाग लिया।
