Bareillydarpanindia.com
सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया। अगर पुलिस इस मामले में देरी कर देती तब यहां विरोध प्रदर्शन हो सकता था ।
जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी शोएब अंसारी पुत्र गयासुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी। उसकी इस पोस्ट से स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी रोष फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शोएब अंसारी की तलाश शुरू कर दी थी।
कस्बे में चर्चा है कि आरोपी शोएब अंसारी नहीं मिला तब पुलिस ने उसके भाई वसीम अंसारी को हिरासत में ले लिया, तब जाकर आरोपी शोएब अंसारी देर रात हाजिर हो गया तब पुलिस ने उसके भाई को छोड़ दिया ।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है
