Bareillydarpanindia.com
जिला न्यायलय के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग , चपेट में आई मोटरसाइकिल
बरेली। जिला न्यायालय के पास ट्रांसफार्मर में बहुत तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर चेंबर में बैठे अधिवक्ताओं ने बाहर आकर ट्रांसफार्मर के पास आकर देखा तो ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई थी। पास में खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। वकीलों ने बाइक को खींचकर बचाया। बाइक थोड़ी ही जल पाई। अधिवक्ताओं ने अग्निशमन के ऑफिस फोन किया। दमकल की गाड़ी घटना स्थल पहुंची उससे पहले बहा के खड़े लोगों ने बाल्टी से पानी डालना शुरू कर दिया। दमकल की गाड़ियों ने पूरी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है जहां ट्रांसफार्मर में आग लगी उसके पास में वीआईपी गेट है।
फायर में वेदप्रकाश ने बताया फोन पर सूचना मिली कि कचहरी पर न्यायालय के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई है सूचना मिलते ही तुरन्त पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
अधिवक्ता और क्षेत्र वासियों ने बताया ट्रांसफार्मर में एक तेज आवाज आई और उसमें आग लग गई पास में खड़ी मोटरसाइकिल में भी आग लग गई। अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले क्षेत्र के लोगों ने पानी डालना शुरू कर दिया , अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मोटरसाइकिल में आग लगी हम लोगों ने मोटरसाइकिल को खींच कर ले इधर ले आए पानी और मिट्टी डालकर मोटरसाइकिल बचा ली।
