Bareillydarpanindia.com
उत्तर रेलवे भारत स्काउट एन्ड गाइड्स ने सैलानियों को दी श्रद्धांजलि
बरेली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज उत्तर रेलवे भारत स्काउट एन्ड गाइड्स जिला मुरादाबाद के स्काउट गाइड रोवर रेंजर क्लब बुलबुल ने रेलवे मनोरंजन सदन स्थित अपने कार्यालय से बरेली जंक्शन स्थित विजय स्तम्भ तक कैंडिल मार्च निकाल कर दिवंगत आत्माओ की शान्ति के लिए प्रार्थना की। ये कार्यक्रम राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट हरजिंदर सिंह चहल एवं राज्य संग़ठन आयुक्त स्काउट संजय मेहता के निर्देश पर हुआ।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला संगठन आयुक्त मुशर्रफ खान ने कहा कि ऐसी आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,सरकार को इसके जवाब में आतंकियों पर कठोर कार्यवाही करना चाहिए पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से बरेली ग्रुप के मनोज कुमार, विशाल कश्यप, सन्दीप कुशवाहा, प्रमोद कुमार, मोहम्मद ज़ेद,राहुल कश्यप, अरुण कुमार, मोहम्मद अज़हर,किशन,गाइड लीडर श्रीमती आकांक्षा गौतम, निधि गौतम, आशा खान,महक,ऋषि शर्मा, ईशू नन्दिनी, भूमि , रसिका, निशा जैन,गार्गी जैन,दिव्या इकरा आदि उपस्थित रहे।
