Bareilly News : किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले का क्रांतिकारी किसान मंच ने किया विरोध।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले का क्रांतिकारी किसान मंच ने किया विरोध

बरेली। मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में क्रांतिकारी किसान मंच ने विरोध प्रदर्शन किया और संयोजक हिमांशु पटेल के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

हिमांशु पटेल , संजीव मेहरोत्रा ने कहा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर भीड़ द्वारा हिंसक हमले की निंदनीय घटना घटी है। घटना के वक्त राकेश टिकैत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ जन आक्रोश रैली में शामिल थे। रैली के दौरान ही हाथों में भगवा झंडा पकडे और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए भीड़ के एक हिस्से ने राजेश टिकैत के साथ अभद्रता की। उन्हें झंडे की लाठियों से पीटा और उन पर जानलेवा हमला कर उनके सिर पर पहनी हुई पगड़ी को हवा में उहाल दिया। इस दौरान भगवा झंडे लहराती हिंसक भीड़ को वहां पर मौजूद पुलिसकार्मियों व कानून का कोई भी डर नजर नहीं आया। क्रान्तिकारी किसान मंच किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा करते हुए हम मांग करते हैं कि राकेश टिकैत के हमलावरों को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
देश के भीतर हिन्दू-मुस्लिम की नफरती राजनीति को बढ़वा देने पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने बालो में संजीव मेहरोत्रा, हिमांशु पटेल, राम सेवक, उमेश , फैसल अनीस आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool