Bareilly News : सलीम शेरवानी ने चाय पर पीडीए मजबूत करने पर की चर्चा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

सलीम शेरवानी ने चाय पर पीडीए मजबूत करने पर की चर्चा

 

  • रमाडा होटल में पीडीए को लेकर चाय पर चर्चा
  • डॉ. अनीस बेग की पहल पर जुटे दिग्गज नेता”

बरेली।  सपा नेता एवं डॉक्टर अनीस वेग की तरफ से होटल रमाडा में चाय पर चर्चा का प्रोग्राम रखा गया जिसमें पीडीए को कैसे मजबूत बना सकते हैं क्या-क्या कार्य कर सकते हैं इन सब विषयों पर चर्चा की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने शिरकत की।

इस मौके पर बरेली के समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ जिला अध्यक्ष और विधायक शहजिल इस्लाम और बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा भी मौजूद रहे जिसमें चर्चा की गई की उत्तर प्रदेश में पी डी ए को किस तरह से मजबूत किया जाए

डॉ अनीस बेग ने कहा हमारा उद्देश्य समाज को अपनी पार्टी के विचार धारा से जोड़ना है सभी साथ मिलकर रहे और तरक्की की ओर बड़े डॉ बेग ने कहा कि हिंदू , मुस्लिम, सिख, ईसाई सब साथ मिलकर देश के तरक्की में अपना योगदान दे हमारा देश हे एक ऐसा देश है जहां सब साथ मिलकर रहते है ऑपरेशन सिंदूर पर भी देश की सेना के सराहना की ओर सभी को बधाई दी पूर्व मंत्री और महासचिव सलीम शेरवानी ने कहा कि इंडिया का लक्ष्य बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना है और पार्टी का परचम लहराना है कार्यक्रम में भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम, शमीम खां सुल्तानी, संजीव सक्सेना, हैदर अली, संजीव यादव, प्रमोद विष्ट, गौहर, तन्वीरउल इस्लाम, ज़ैनब फ़ातिमा, स्मिता यादव, राजेश्वरी यादव, एडवोकेट सपना यादव, व भारी संख्या में पार्टी के कार्यकरता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें