Bareillydarpanindia.com
आंवला में पति ने पत्नी को मारपीट कर छत से लटकाया, पति समेत चार पर रिपोर्ट
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के मोहल्ला लठैता में घरेलू हिंसा की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए, अपनी ही पत्नी को छत से उल्टा लटका दिया। समय रहते मोहल्ले के लोगों ने महिला की जान बचा ली।
वहीं घटना दो दिन पूर्व रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। आरोपी नितिन सिंह ने पहले अपनी पत्नी डोली के साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की नीयत से उसे मकान की छत से उल्टा लटका दिया। शोर सुनकर एकत्र हुए मोहल्ले के लोगों ने तत्काल महिला को पकड़ लिया और किसी तरह उसे सुरक्षित नीचे उतारा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता के भाई रघुनाथ सिंह, जो बदायूं जनपद के वजीरगंज क्षेत्र के गांव बनियाठेर निवासी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रघुनाथ के अनुसार, डोली की शादी नितिन सिंह से 12 वर्ष पूर्व हुई थी।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नितिन सिंह, उसके भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और उनकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसपी दक्षिण अंशिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
