Bareilly News: छिनैती की घटना का ढाई घंटे के अन्दर खुलासा , छिनैती में प्रयुक्त बाइक व छीने गये दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

छिनैती की घटना का ढाई घंटे के अन्दर खुलासा , छिनैती में प्रयुक्त बाइक व छीने गये दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार

 

बरेली। अरविन्द कुमार पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम घाटमपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली की तहरीरी सूचना बावत अपाचे मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के द्वारा स्वंय का मोबाइल रियलमी सी31 सरौरा के पास भोजीपुरा से झपट्टा मारकर ले जाने के सम्बन्ध में भोजीपुरा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त की घटना का ढाई घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए घटना मे संलिप्त अभियुक्त फूल बाबू पुत्र इकरार निवासी ग्राम बैरपुर खजुरिया थाना भोजीपुरा , इमरान पुत्र अजमत अली निवासी ग्राम भैरपुर खजुरिया थाना भोजीपुरा को छीने गये दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन व एक अपाचे मोटर साइकिल सहित देवरनियां नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ में दिनांक 12 अप्रैल को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के सामने खडे व्यक्ति से बैग से एक मोबाईल फोन चोरी किया था। बरामदगी के आधार पर अभियोगों मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।

गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक , उनि सन्देश कुमार ,

उनि रितेश कुमार , उनि तनवेश कुमार , कांस्टेबल अंकुश कुमार , हिमांशु ढीगरा , अंकित कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool